Headlines
Loading...
बागपत ::खेकड़ा थाना व सर्विलांस सेल ने संयुक्त रूप से ग्राम मुबारिकपुर पुलिया के निकट मुठभेड़ के दौरान 3 मोबाइल चोर, लुटेरे किए गिरफ्तार...

बागपत ::खेकड़ा थाना व सर्विलांस सेल ने संयुक्त रूप से ग्राम मुबारिकपुर पुलिया के निकट मुठभेड़ के दौरान 3 मोबाइल चोर, लुटेरे किए गिरफ्तार...

बागपत जिले में खेकड़ा थाना क्षेत्र में मुठभेड़ के दौरान तीन बदमाश हुए ग‍िरफ्तार

बागपत जिला, ब्यूरो। खेकड़ा थाना क्षेत्र में पुलिस ने मुठभेड़ में तीन बदमाशों को गिरफ्तार कर अंतरराज्यीय मोबाइल लुटेरे और चोर गिरोह का राजफाश किया है। आरोपित मोबाइल को विदेश में सप्लाई करते थे। उनके पास से 30 लाख रुपये की कीमत के 79 मोबाइल बरामद हुए हैं। इनमें 20 आइफोन शामिल हैं।

एसपी अर्पित विजयवर्गीय ने एएसपी नरेंद्र प्रताप सिंह व सीओ हरीश भदौरिया के साथ सोमवार को रिजर्व पुलिस लाइन में पत्रकार कॉन्‍फ्रेंस की। उन्होंने बताया कि खेकड़ा थाना व सर्विलांस सेल ने संयुक्त रूप से रविवार रात ग्राम मुबारिकपुर पुलिया के निकट मुठभेड़ के दौरान नईम व इस्माइल निवासी रटौल, मनोज मूलनिवासी ग्राम दत्तनगर, हाल निवासी झोरीपुरी, थाना लोनी (गाजियाबाद) को गिरफ्तार किया। 

इनके पास से 79 मोबाइल (20 आइफोन व 59 एंड्रायड), तीन लैपटाप, एक टूल किट, दो बैग, एक तमंचा, एक कारतूस का खोखा, बगैर नंबर की एक बुलेट बाइक, फर्जी नंबर प्लेट की एक हीरो स्पलेंडर बाइक बरामद हुई।


आरोपितों ने जानकारी दी कि वे दिल्ली, यूपी, हरियाणा में अलग-अलग स्थानों पर मोबाइल लूट व चोरी की घटना को अंजाम देते थे। टूल किट व लैपटाप के जरिए मोबाइल के लाक तोड़कर तिरुपति बालाजी कोरियर कंपनी के माध्यम से चेन्नई व कोलकाता में भेजते थे। वहां से मोबाइल पड़ोसी देश नेपाल, भूटान बंगलादेश आदि में सप्लाई कर देते थे। 

वहीं पुलिस ने आरोपितों को अदालत में पेश किया। उन्हें न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेजा गया। अन्य आरोपितों को शीघ्र गिरफ्तार किया जाएगा।