Headlines
Loading...
काले रंग की फॉर्च्यूनर और 50 लाख चाहिए, नहीं तो 24 घंटे तेरे, 25 वां घंटा मेरा होगा, व्यापारी से मांगी गई रंगदारी...

काले रंग की फॉर्च्यूनर और 50 लाख चाहिए, नहीं तो 24 घंटे तेरे, 25 वां घंटा मेरा होगा, व्यापारी से मांगी गई रंगदारी...

शामली जिला ब्यूरो। कांधला कस्बे के हार्डवेयर व्यापारी आबिद सैफी से फोन पर 50 लाख रुपये और काले रंग की फॉर्च्यूनर की रंगदारी की मांग की गई। रंगदारी न देने पर व्यापारी को अंजाम भुगतने की धमकी दी गई। हरियाणा के पानीपत निवासी सुरेंद्र काला के नाम से रंगदारी मांगी गई है। दो दिन से व्यापारी व उसका परिवार दहशत में है। व्यापार मंडल के पदाधिकारियों के साथ पहुंचे पीड़ित व्यापारी ने पुलिस को घटना की जानकारी दी। पुलिस ने व्यापारी की रिपोर्ट दर्ज कर ली है।

कस्बे के मोहल्ला रेलवे मंडी स्थित जाट कॉलोनी में आबिद सैफी की टाइल्स व हार्डवेयर की दुकान है। आबिद सैफी ने बताया कि छह जनवरी की रात आठ बजे उसके पास अनजान नंबर से कॉल आया। कॉल करने वाले ने खुद को पानीपत का सुरेंद्र काला बताते हुए काले रंग की फॉर्च्यूनर और 50 लाख रुपये की रगंदारी मांगी। रंगदारी न देने पर अंजाम भुगतने की धमकी दी। रंगदारी की कॉल आने के बाद वह घबरा गया और अपनी दुकान बंद कर घर चला गया। डर के कारण वह पुलिस के पास जाने की हिम्मत नहीं कर पाया।

बुधवार को व्यापार मंडल के पदाधिकारियों को इसकी जानकारी मिली। पदाधिकारियों ने व्यापारी से संपर्क किया। इसके बाद व्यापार मंडल के अध्यक्ष ईश्वर दयाल कंसल व्यापारियों साथ पीड़ित व्यापारी को लेकर थाने पहुंचे। थाना प्रभारी क्षितिज कुमार को पूरे मामले की जानकारी देकर कार्रवाई की मांग की। पीड़ित व्यापारी ने थाना प्रभारी को बातचीत की ऑडियो कॉल रिकार्डिंग व मोबाइल नंबर उपलब्ध कराया। थाना प्रभारी ने कार्रवाई और सुरक्षा का आश्वासन दिया। पुलिस ने व्यापारी की तहरीर पर रंगदारी मांगने का मुकदमा दर्ज कर लिया।

दहशत में दो दिन से नहीं खोली दुकान

रंगदारी मांगे जाने के बाद से परिवार दहशत में है। आबिद ने बताया कि डर के कारण वह दुकान भी नहीं खोल रहा है। परिवार में उसकी मां जुबेदा, पत्नी सायरा और दो बेटे हैं। बड़ा बेटा आकिब कक्षा 11 में पढ़ता है और छोटा आसिफ कक्षा 9 में पढ़ता है। उधर, पुलिस का कहना है कि साप्ताहिक बंदी के कारण बुधवार को व्यापारी ने दुकान नहीं खोली।

व्यापारी और बदमाश के बीच बातचीत की ऑडियो

व्यापारी- हेलो
बदमाश - अरे फोन मिला रहा हूं, फ़ोन नहीं उठा रहा है आबिद
व्यापारी - नहीं जी फोन उठा रहा हूं हर फोन उठा रहा हूं, आवाज नहीं आ रही थी आपकी
बदमाश - सुरेंद्र काला बोल रहा हूं पानीपत से
व्यापारी- जी बोलिए
बदमाश- फॉर्च्यूनर लाया है काले रंग की
व्यापारी - मैं नहीं लाया फॉर्च्यूनर, कौन साहब बोल रहे हैं
बदमाश- तेरे वहां से 200 आदमी आते हैं रोज मेरे पास। रोज अपडेट देते हैं, तेरे बारे में बताते हैं। सुरेन्द्र काला बोल रहा हूं, पानीपत से किसी से पूछ ले फॉर्च्यूनर चाहिए काले रंग की
व्यापारी- एजेंसी में मिलेगी साहब मेरे पास नहीं है
बदमाश - 50 लाख रुपये लेकर शामली की ट्रेन मे बैठ लिए कल। हल्के में ना लिए मजाक समझ रा।
व्यापारी - हेलो हेलो
बदमाश - अरे आवाज नहीं आ रही क्या
व्यापारी - आ रही है जी, आ रही है
बदमाश - 24 घंटे तेरे हैं वरना 25 वां घंटा मेरा है। मुझे फॉर्च्यूनर चाहिए काले रंग की, पैसा चाहिए। तेरे दो बच्चे हैं
व्यापारी -हां जी हैं तो
बदमाश - बस तो फोन करुंगा शाम को ठीक है।