देश प्रदेश की 50 खबरों को लेकर हम आपके लिए लाए हैं, सबसे तेज़."सही ख़बर सटीक खबर"
नईदिल्ली ब्यूरो। महाकुंभ हमारी विरासत की समृद्धि की अभिव्यक्ति, गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर राष्ट्रपति मुर्मू का राष्ट्र के नाम संदेश
गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने देश को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि सबसे पुरानी सभ्यताओं में से एक भारत को कभी ज्ञान और बुद्धिमत्ता के स्रोत के रूप में जाना जाता था। राष्ट्रपति ने राष्ट्र के नाम अपने संबोधन में कहा कि न्याय, स्वतंत्रता, समानता और बंधुत्व हमेशा से हमारी सभ्यतागत विरासत का हिस्सा रहे हैं। संविधान एक जीवंत दस्तावेज बन गया है, क्योंकि नागरिक मूल्य सहस्राब्दियों से हमारे नैतिक मूल्यों का हिस्सा रहे हैं।
प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ को लेकर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने कहा, "महाकुंभ हमारी सभ्यतागत विरासत की समृद्धि की अभिव्यक्ति है।"गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने देश को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि सबसे पुरानी सभ्यताओं में से एक भारत को कभी ज्ञान और बुद्धिमत्ता के स्रोत के रूप में जाना जाता था।
राष्ट्रपति ने राष्ट्र के नाम अपने संबोधन में कहा कि न्याय, स्वतंत्रता, समानता और बंधुत्व हमेशा से हमारी सभ्यतागत विरासत का हिस्सा रहे हैं। संविधान एक जीवंत दस्तावेज बन गया है, क्योंकि नागरिक मूल्य सहस्राब्दियों से हमारे नैतिक मूल्यों का हिस्सा रहे हैं। प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ को लेकर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने कहा, "महाकुंभ हमारी सभ्यतागत विरासत की समृद्धि की अभिव्यक्ति है।"
गणतंत्र दिवस से पहले पीएम मोदी ने एनसीसी कैडेट्स और कलाकारों से की मुलाकात
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गणतंत्र दिवस से पहले एनसीसी कैडेट्स, एनएसएस स्वयंसेवकों, आदिवासी मेहमानों और झांकी कलाकारों से मुलाकात की। लोक कल्याण मार्ग स्थित पीएम निवास पर आयोजित इस कार्यक्रम में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह भी शामिल हुए। जब पीएम मोदी से उनकी प्रेरणा का स्रोत पूछा गया, तो उन्होंने कहा, "युवाओं, किसानों और जवानों से मुझे प्रेरणा और ऊर्जा मिलती है।" गणतंत्र दिवस परेड 26 जनवरी को राष्ट्रीय युद्ध स्मारक पर पुष्पांजलि अर्पण और राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू की सलामी के साथ शुरू होगी।
सनातन धर्म एक विराट वट वृक्ष, इसकी तुलना किसी झाड़ और झंखाड़ से नहीं:योगी
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को महाकुंभ मेले को एकता का संदेश देने वाला तथा देश और दुनिया का सबसे बड़ा आयोजन बताया। उन्होंने कहा कि सनातन धर्म एक विराट वट वृक्ष है और इसकी तुलना किसी झाड़ और झंखाड़ से नहीं होनी चाहिए। प्रयागराज दौरे पर आए मुख्यमंत्री ने शनिवार को अखिल भारतीय अवधूत भेष बारह पंथ-योगी महासभा द्वारा आयोजित संत सम्मेलन में हिस्सा लिया। योगी ने कहा, 'दुनिया के अंदर अन्य संप्रदाय हो सकते हैं, उपासना विधि हो सकती है, लेकिन धर्म तो एक ही है और वह है सनातन धर्म। यही मानव धर्म है। भारत में जितनी भी उपासना विधियां हैं वह अलग पंथ और संप्रदाय से भले ही जुड़ी हों, लेकिन निष्ठा और आस्था सब की सनातन धर्म से जुड़ी हुई है। सबका उद्देश्य तो एक ही है। इसलिए महाकुंभ के इस पावन आयोजन पर हम सबको पूरी दुनिया से आए लोगों को एक ही संदेश देना है, जिसके बारे में प्रधानमंत्री जी का कहना है कि महाकुंभ का संदेश, एकता से ही अखंड रहेगा देश।
गणतंत्र दिवस पर इंडोनेशियाई राष्ट्रपति प्रबोवो सुबियांतो बने मुख्य अतिथि
गणतंत्र दिवस के मौके पर इंडोनेशिया के राष्ट्रपति प्रबोवो सुबियांतो भारत पहुंचे और मुख्य अतिथि के रूप में कार्यक्रम में भाग लिया। उन्होंने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की। दिल्ली के हैदराबाद हाउस में दोनों देशों के बीच कई समझौतों पर हस्ताक्षर हुए। पीएम मोदी ने प्रबोवो सुबियांतो का स्वागत करते हुए कहा कि भारत-इंडोनेशिया साझेदारी को रक्षा, समुद्री सुरक्षा, साइबर सुरक्षा और व्यापार में नई ऊंचाइयों पर ले जाया जाएगा। पिछले वर्ष दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय व्यापार 30 अरब डॉलर से अधिक रहा।
नीट यूजी परीक्षा पैटर्न में बड़ा बदलाव, ऑप्शनल प्रश्न हटाए, टाइम भी घटाया गया
नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) ने मेडिकल प्रवेश परीक्षा नीट यूजी के एग्जाम पैटर्न में बड़ा बदलाव किया है। एनटीए ने घोषणा की है कि अब नीट यूजी परीक्षा के प्रश्न पत्र का पैटर्न और समयावधि कोविड महामारी से पहले वाले हो जाएंगे। अब कोई सेक्शन बी नहीं होगा। कोविड-19 महामारी के दौरान नीट यूजी पेपर में जो ऑप्शन प्रश्न जोड़े गए थे, उन्हें अब हटा दिया गया है। अब नीट परीक्षा में कुल 180 प्रश्न (फिजिक्स और केमिस्ट्री में 45-45 प्रश्न और बायोलॉजी में 90 प्रश्न) अनिवार्य होंगे। इसके अलावा परीक्षा की समय सीमा भी घटाकर 3 घंटे कर दी गई है। पहले 3 घंटा 20 मिनट (200 मिनट) का टाइम था।
सर्वाइकल कैंसर जागरूकता रैली का आयोजन
गणतंत्र दिवस के अवसर पर इनरव्हील क्लब ऑफ अलीगढ़ पहल द्वारा रघुबीर बाल मंदिर की बालिकाओं के घोष (बैंड) के साथ सर्वाइकल कैंसर जागरूकता रैली का आयोजन किया जाएगा। यह रैली डिस्ट्रिक्ट चेयरमैन नीलू सिंह धाकरे द्वारा दिए गए मंथली गोल्स के तहत आयोजित की जा रही है।कार्यक्रम में मुख्य अतिथि डिस्ट्रिक्ट 311 की डिस्ट्रिक्ट सेक्रेटरी ज्योति मित्तल और विशिष्ट अतिथि डॉ. दिव्या लहरी होंगी। रैली का नेतृत्व संयोजिका नीता वार्ष्णेय और मनीषा गुप्ता करेंगी। डॉ. पुनीता गर्ग (शिवा नर्सिंग होम) बालिकाओं को सर्वाइकल कैंसर के लक्षण, बचाव और निदान के बारे में जानकारी देंगी। रैली रघुबीर बाल मंदिर स्कूल से शुरू होकर जनकपुरी पानी की टंकी, मैरिस रोड, सेंटर पॉइंट, समद रोड होते हुए समाप्त होगी। कार्यक्रम के अंत में बालिकाओं को सेनेटरी पैड और अल्पाहार प्रदान किया जाएगा। यह आयोजन समाज में कैंसर के प्रति जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से किया जा रहा है।
भाजपा ने जारी किया 'संकल्प पत्र', केजरीवाल सरकार पर साधा निशाना
दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा ने 'संकल्प पत्र' का अंतिम चरण केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने जारी किया। इसमें महिलाओं, युवाओं, व्यापारियों, और मजदूरों के लिए कई वादे किए गए हैं। शाह ने केजरीवाल सरकार पर वादाखिलाफी और भ्रष्टाचार के आरोप लगाए। उन्होंने शीश महल विवाद और यमुना शुद्धिकरण जैसे अधूरे वादों पर सवाल उठाए। भाजपा ने महाभारत कॉरिडोर के विकास का वादा करते हुए डबल इंजन सरकार की उपलब्धियां गिनाईं।
उत्तरकाशी में फिर महसूस हुए भूकंप के झटके
उत्तराखंड के उत्तरकाशी में शनिवार को दो बार भूकंप के झटके महसूस किए गए। दूसरी बार शाम 5:28 बजे भूकंप आया था। हालांकि भूकंप के हल्के झटके ही महसूस हुए। इससे पहले शनिवार सुबह 5.48 पर भी भूकंप आया था, जिससे लोग दहशत से भर गए। भूकंप की तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 02.04 मापी गई है। भूकंप गहराई पांच किमी बताई गई है। भूकंप का केंद्र बिंदु तहसील डुण्डा के ग्राम खुरकोट और भरणगांव के मध्य वन क्षेत्र में था। कल यानी शुक्रवार को भी उत्तरकाशी में भूकंप के तीन झटके आए थे।
सुंदर ने भारत को दिलाई दूसरी सफलता
भारत और इंग्लैंड के बीच 5 टी20 मैचों की सीरीज का दूसरा मुकाबला आज चेन्नई के एमए चिदम्बरम स्टेडियम में खेला गया। भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया। भारत की प्लेइंग 11 में 2 बदलाव किए गए हैं। और भारतीय टीम ने इंग्लैंड की टीम के पारी लक्ष्य 166 रन को तिलक वर्मा की 72 रनों की जुझारू पारी की बदौलत 2 शेष रहते मैच जीतकर 2/0 की सीरीज में बढ़त बनाई है।
15 साल बाद भारत को मिली बड़ी सफलता, तहव्वुर राणा का प्रत्यर्पण मंजूर
अमेरिकी उच्चतम न्यायालय ने मुंबई हमलों के दोषी तहव्वुर राणा के भारत प्रत्यर्पण को मंजूरी दे दी है। अदालत ने राणा की समीक्षा याचिका खारिज कर दी, जिससे उसका प्रत्यर्पण रोकने की आखिरी कोशिश भी असफल रही। राणा को 2009 में एफबीआई ने गिरफ्तार किया था और वह वर्तमान में लॉस एंजिल्स की जेल में बंद है। राणा 26/11 मुंबई हमलों के मुख्य साजिशकर्ता डेविड कोलमैन हेडली से जुड़ा हुआ था। भारत ने राणा के खिलाफ जालसाजी और आतंकवाद से संबंधित आरोपों में प्रत्यर्पण की मांग की थी। अमेरिकी सरकार ने भी राणा के प्रत्यर्पण का समर्थन किया। 2008 के हमलों में 166 लोगों की मौत हुई थी, जिसमें 6 अमेरिकी नागरिक भी शामिल थे।
"मैं फेल हो गया, मुझे वोट मत देना": प्रवेश वर्मा ने केजरीवाल के कटआउट को यमुना में डुबकी लगवाई
नई दिल्ली विधानसभा सीट से चुनाव लड़ रहे प्रवेश वर्मा ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के खिलाफ एक अनोखा चैलेंज दिया। वर्मा ने केजरीवाल के कटआउट को यमुना नदी में डुबकी लगवाई, जिसमें केजरीवाल कान पकड़े हुए नजर आ रहे थे। कटआउट पर लिखा था, "मैं फेल हो गया, मुझे वोट मत देना... 2025 तक यमुना साफ नहीं कर पाया।" यह कदम भाजपा और कांग्रेस द्वारा केजरीवाल पर यमुना सफाई का वादा निभाने का दबाव डालने के बाद उठाया गया।
अलीगढ़-बरेली रेलवे लाइन फ्लाईओवर के निर्माण के लिए बजट जारी
अलीगढ़-बरेली रेलवे लाइन क्रॉसिंग पर बने फ्लाईओवर के लिए 55.20 करोड़ रुपये का बजट जारी किया गया है। इस कदम से फ्लाईओवर निर्माण में तेजी आएगी और जल्द ही काम शुरू हो सकेगा। 700 मीटर लंबे इस फ्लाईओवर से आसपास के इलाकों को भी फायदा होगा।
बांके बिहारी मंदिर को एफसीआरए लाइसेंस, विदेशों से दान मिल सकेगा
वृंदावन स्थित बांके बिहारी मंदिर को केंद्रीय गृह मंत्रालय ने विदेशी अंशदान (विनियमन) अधिनियम (एफसीआरए) के तहत लाइसेंस प्रदान किया है। इस लाइसेंस से मंदिर विदेशों से दान प्राप्त कर सकेगा। मंदिर का संचालन वर्तमान में कोर्ट द्वारा गठित प्रबंधन समिति करती है, जिसने एफसीआरए लाइसेंस के लिए आवेदन किया था। इस लाइसेंस के मिलने से विदेशी भक्त मंदिर में दान दे सकेंगे।
मिथराज हॉस्पिटल में महिला की मौत पर हंगामा, ABVP कार्यकर्ता की भाभी थी मृतका
अलीगढ़ के थाना क्वार्सी क्षेत्र के रामघाट रोड स्थित मिथराज निजी अस्पताल में ऑपरेशन के दौरान 30 वर्षीय पूनम की मौत हो गई। परिजनों ने अस्पताल स्टाफ पर लापरवाही और गलत इंजेक्शन लगाने का आरोप लगाते हुए हंगामा किया। मृतका एबीवीपी कार्यकर्ता की भाभी थीं, जिससे एबीवीपी कार्यकर्ता और परिजन मौके पर एकत्र हुए और अस्पताल के गेट पर तालाबंदी कर डॉक्टर के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर सीएमओ की रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई का आश्वासन दिया है।
गर्लफ्रेंड सना रानी के प्यार में PAK पहुंचा बादल
पाकिस्तान की जेल में बंद बरला के बादल बाबू की शुक्रवार को न्यायालय में पेशी हुई। इस दौरान अधिवक्ता ने वीडियो कॉल पर बादल की उसके माता-पिता से बात कराई। बादल ने मुस्कुराते हुए दो मिनट 20 सेकेंड तक बात की। कहा कि न कभी गलत इरादा बनाया और न ही गलत काम के लिए आया। बस कुछ मजबूरी ऐसी बनी।युवती की मुश्किलें ऐसी थीं, जिस वजह से पाकिस्तान आना पड़ा। मैं ठीक हूं। मैंने इस्लाम कबूल कर लिया है। ऐसा करने के लिए मेरा दिल कहता था। अब मैं कभी नहीं आऊंगा। मुझे आप सबकी याद आती है। रोना मत नहीं तो मुझे दुख होगा।बरला क्षेत्र के गांव खिटकारी के कृपाल सिंह के बेटे बादल बाबू को 27 दिसंबर 2024 को पाकिस्तान पुलिस ने गिरफ्तार किया था। वीजा या दस्तावेज मांगे तो वह नहीं दे सका। इसके बाद उसे जेल भेज दिया।
आरटीओ कार्यालय में ली गई मतदाता शपथ
सम्भागीय परिवहन अधिकारी दीपक कुमार शाह ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से सूचित किया है कि शासन द्वारा 06 नवंबर 2024 से पूर्व तक पंजीकृत परिवहन यानों पर देय बकाया कर की शास्ति में शत-प्रतिशत पेनाल्टी में छूट प्रदान की गयी है। जिसके क्रम में परिवहन विभाग में व्यवसायिक वाहनों के प्रति देय बकाया कर (टैक्स) की शास्ति (पेनाल्टी) में शत-प्रतिशत छूट प्रदान किये जाने के लिए 05 फरवरी 2025 तक एकमुश्त समाधान योजना लागू की गयी है। उन्होंने बताया कि अलीगढ़ जनपद में तक एकमुश्त समाधान योजना के प्रारम्भ होने के समय 15048 वाहनों पर 57 करोड़ 28 लाख 77 हजार रूपये बकाया था, जिसमें से अभी तक परिवहन कार्यालय, में योजना का लाभ प्राप्त करने के लिये कुल 1027 आवेदन प्राप्त हुये हैं, जिनमें से 736 वाहन स्वामियों द्वारा पेनाल््टी में शत-प्रतिशत छूट प्राप्त करते हुये 206.34 लाख रूपया बकाया कर जमा कराया गया है, जिससे प्रतीत होता है कि वाहन स्वामी अभी भी अपना बकाया जमा कराये जाने में रूचि नहीं ले रहे हैं अथवा संभवतः समस्त वाहन स्वामियों को अभी उक्त योजना की जानकारी नहीं हुई है।राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर संभागीय परिवहन कार्यालय में अधिकारियों, कर्मचारियों एवं कार्यालय में कार्य कराने आने वाले आवेदकों द्वारा मतदान किये जाने के सम्बन्ध में मतदाता शपथ ली गयी।
बृहद रोजगार मेले का आयोजन एच आई इंटर कॉलेज शहंशाहबाद, बरौली में 29 जनवरी को
क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय, मॉडल कैरियर सेन्टर एवं एच०आई० इण्टर कालेज, अलीगढ़ के संयुक्त तत्वावधान में 29 जनवरी को एच०आई० इण्टर कालेज शहंशाहबाद, बरौली रोड निकट पटवारी नगला पुलिस चौकी के सामने गली नं 3 बरौली अलीगढ़ में किया जाएगा। रोजगार मेले में 10 कम्पनियों द्वारा प्रतिभाग कर लगभग 800 रिक्त पदों पर बेरोजगार युवक - युवतियों का चयन किया जायेगा।क्षेत्रीय सेवायोजन अधिकारी ने उक्त जानकारी देते हुए बताया है कि रोजगार मेले में फायर सेफ्टी अकेडमी अलीगढ, ई०एफ०एस०एम० प्रा०लि० सुडियाल, जीलौग लौजिस्टिक सौल्यूसन्स प्रा०लि० नोयडा, विजन इण्डिया सर्विस नोयडा, टाटा स्ट्राईव स्किल डवलपमेंट सेंटर अलीगढ़, एवं अन्य के द्वारा मार्केटिग, अकाउण्टेन्ट की जानकारी दी गई |
सीमावर्ती क्षेत्र की भौगोलिक स्थिति में संभावित बाढ़ प्रभावित क्षेत्र की ली जानकारी
जिलाधिकारी संजीव रंजन द्वारा शुक्रवार को खैर तहसील से सटे हरियाणा राज्य व जिला गौतमबुद्धनगर सीमा क्षेत्र का भ्रमण किया। उन्होंने उप जिलाधिकारी खैर महिमा राजपूत से अन्तर्राज्यीय एवं अन्तर्जनपदीय सीमा के साथ ही टप्पल क्षेत्र में यमुना नदी में आने वाली संभावित बाढ़ की रोकथाम के लिए की जा रही तैयारियों के बारे में जानकारी प्राप्त की।एसडीएम ने सीमावर्ती क्षेत्र की भौगोलिक स्थिति के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि खैर तहसील की सीमा हरियाणा राज्य के साथ ही जनपद गौतमबुद्धनगर से भी मिलती है। हरियणा सीमा से सटे हुए स्यारौल समेत अन्य ग्रामों में सीमा संबंधी विवाद है, इस पर जिलाधिकारी ने किसानों एवं सक्षम अधिकारियों से आपसी समन्वय एवं वार्ता से सुलझाने के निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि यमुना नदी खैर तहसील के महाराजगढ़, ऊटासानी, पखोदना एवं शेरपुर ग्राम से होकर गुजरती है। महाराजगढ़ एवं शेरपुर ग्राम यमुना नदी एवं बांध के मध्य बसे हुए हैं। विगत वर्ष यह दोनों ग्राम बाढ़ प्रभावित रहे हैं। जिलाधिकारी ने एसडीएम को निर्देशित किया कि संभावित बाढ़ प्रभावित ग्रामों में राहत एवं बचाव के दृष्टिगत सभी प्रकार की व्यवस्थाएं चाक-चौबंद रखें, इस बात का विशेष ध्यान रखा जाए कि जनहानि न होने पाए। निरीक्षण के दौरान बीडीओ टप्पल दीपक कुमार समेत अन्य संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।
तहसील खैर का किया निरीक्षण
जिलाधिकारी द्वारा तहसील खैर का भी निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने सम्पूर्ण परिसर का निरीक्षण कर तहसील में आने वाले आगंतुकों के लिए मूलभूत बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सम्पूर्ण परिसर में समुचित साफ-सफाई व्यवस्था सुनिश्चित कराई जाए। उन्होंने सभी पत्रावलियों एवं अभिलेखों का अंकन करने के साथ व्यवस्थित रूप से रखने के निर्देश देते हुए कहा कि सभी कार्मिक समय से कार्यालय में उपस्थित होकर शासकीय कार्यों के साथ ही आगंतुकों के कार्यों का निपटान कराएं।
कांग्रेस पार्टी ने राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर आज अंबेडकर पार्क में कार्यक्रम आयोजित किया
कांग्रेस पार्टी के अनुसूचित जाति और अल्पसंख्यक विभाग के कार्यकर्ताओं ने राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर घंटाघर अंबेडकर पार्क में मीटिंग आयोजित की और बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित किए। जिला महामंत्री कैलाश गौतम, भगवती प्रसाद जाटव और इरशाद सलीम ने भी अपने विचार व्यक्त किए। प्रदेश महासचिव सागर सिंह तोमर ने कहा कि संविधान ने हर नागरिक को मतदान का समान अधिकार दिया है, और पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी ने मतदान की उम्र 21 से घटाकर 18 साल की। सभी ने लोकतंत्र को मजबूत बनाने का संकल्प लिया।
इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से उपस्थित,वरिष्ठ कांग्रेसी भगवती प्रसाद जाटव,उत्तर प्रदेश कांग्रेस जॉन 2 पूर्व प्रवक्ता इरशाद सलीम जिला महामंत्री कैलाश गौतम वरिष्ठ कांग्रेसी ताजुद्दीन कुरैशी नन्नू मलिक उर्फ अब्दुल सबूर, रफीक खान,मोहम्मद अनवर,दीपेश सिंह उर्फ दीपेश मसंद,राजकुमार शर्मा उर्फ गुड्डू दंगा,शाहरुख खान,मोहम्मद शरीफ,साबिर अली,रविंद्र कुमार आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
जिला क्रीड़ा अधिकारी ने स्टेडियम में मतदाता शपथ दिलाकर विजेताओं को किया पुरस्कृत
मतदाताओ को जागरुक करने के लिए 15वंे राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर आयोजित मतदाता जागरूकता दौड़ को अपर नगर मजिस्ट्रेट द्वितीय संजय मिश्रा एवं जिला क्रीड़ा अधिकारी राम मिलन द्वारा जिलाधिकारी आवास से हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया।जिलाधिकारी आवास से आरम्भ हुई मतदाता जागरूकता दौड शहर के विभिन्न स्थानों से होती हुई महारानी अहिल्या बाई होलकर स्पोर्ट्स स्टेडियम पर समाप्त हुई। जिला क्रीड़ा अधिकारी द्वारा स्टेडियम में आयोजित कार्यक्रम में प्रतिभागियों, प्रशिक्षकों एवं उपस्थित जनों को मतदाता शपथ दिलाने के उपरांत दौड़ के विजेता खिलाड़ियों को पुरुस्कार प्रदान किए।बालक वर्ग में आयुष भारद्वाज प्रथम, मयंक सारस्वत द्वितीय, रिहान खान तृतीय, बालिका वर्ग में पायल शर्मा प्रथम, नाफिया द्वितीय एवं भूमिजा सिंह तृतीय स्थान पर रहीं, जबकि विशाल, लक्ष्या एवं अरूण कुमार को सांत्वना पुरुस्कार प्रदान किए गए।
स्वतंत्रता संग्राम के शहीदों को 30 जनवरी को मौन धारण कर दी जाएगी श्रद्धांजलि
भारत के स्वतंत्रता संग्राम में अपने प्राणों की आहूति देने वाले शहीदों की स्मृति में 30 जनवरी को पूर्वान्ह 11 बजे सभी जिलों में 02 मिनट का मौन धारण कर उनको श्रद्धांजलि दी जाएगी।आयुक्त अलीगढ़ मण्डली अलीगढ़ संगीता सिंह ने उक्त जानकारी देते हुए मण्डल के सभी जिलाधिकारियों, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एवं पुलिस अधीक्षकों को निर्देशित किया है कि वह शासने के निर्देशों के क्रम में समुचित कार्यवाही करना सुनिश्चित करें।
एएमयू में 27 जनवरी से यूनानी चिकित्सा अधिकारियों के लिए सीएमई कार्यक्रम
अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय (एएमयू) के अजमल खान तिब्बिया कॉलेज एवं अस्पताल के जराहत विभाग द्वारा 27 जनवरी 2025 से चिकित्सा अधिकारियों (यूनानी) के लिए विशेष सीएमई (निरंतर चिकित्सा शिक्षा) कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। कार्यक्रम का उद्देश्य चिकित्सा अधिकारियों को नवीनतम उपचार विधियों और चिकित्सा उपकरणों से अवगत कराना है। इसमें देशभर से 30 चिकित्सा अधिकारी भाग लेंगे और 12 विशेषज्ञों द्वारा 24 सत्रों में व्याख्यान दिए जाएंगे।
एएमयू जिमखाना क्लब ने गणतंत्र दिवस पर बास्केटबॉल टूर्नामेंट आयोजित किया
अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय (एएमयू) के जिमखाना क्लब द्वारा गणतंत्र दिवस समारोह के तहत इंटर स्कूल बास्केटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन किया गया। उद्घाटन मुख्य अतिथि प्रोफेसर असफर अली खान और प्रोफेसर सैयद अमजद अली रिजवी ने किया। फाइनल में कृष्णा इंटरनेशनल स्कूल ने सेंट फिदेलिस स्कूल को 53-49 से हराकर विजेता खिताब जीता। पुरस्कार वितरण समारोह में डॉ. मुराद अहमद खान, डॉ. जमील अहमद और अनीसुर रहमान खान ने विजेता टीम को ट्रॉफी प्रदान की। प्रतियोगिता में 8 स्कूलों की टीमें शामिल हुईं।
एएमयू एबीके हाई स्कूल में गणतंत्र दिवस पर उर्दू बहस प्रतियोगिता आयोजित
एएमयू एबीके हाई स्कूल (बॉयज) ने गणतंत्र दिवस के अवसर पर ‘क्या सोशल मीडिया लोकतंत्र के लिए लाभकारी है या हानिकारक?’ विषय पर अंतर-विद्यालय उर्दू बहस प्रतियोगिता का आयोजन किया। सैय्यद हामिद सीनियर सेकेंडरी स्कूल के अशरफ अजीज ने पहला, मोहम्मद रय्यान आसिफ ने दूसरा और एएमयू सिटी गल्र्स हाई स्कूल की इलमा ने तीसरा पुरस्कार प्राप्त किया। मोहम्मद आहिल को सांत्वना पुरस्कार मिला। मूल्यांकन डॉ. सुलतान अहमद और डॉ. मोईदुर रहमान ने किया। प्रधानाचार्य डॉ. समीना ने छात्रों की मेहनत की सराहना की। कार्यक्रम का समन्वय डॉ. शमीमुद्दीन और आयोजन आज़म हुसैन द्वारा किया गया।
प्रोफेसर रईस अहमद को ‘बेस्ट इंडियन गोल्डन पर्सनैलिटीज अवार्ड 2025’ से सम्मानित
अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय (एएमयू) के एप्लाइड रसायन विभाग के अध्यक्ष प्रोफेसर रईस अहमद को उनके शैक्षिक और अनुसंधान कार्यों के लिए ‘बेस्ट इंडियन गोल्डन पर्सनैलिटीज अवार्ड 2025’ से सम्मानित किया गया। यह पुरस्कार उन्हें फ्रेंडशिप फोरम सोसाइटी नई दिल्ली द्वारा प्रदान किया गया। प्रोफेसर रईस अहमद ने 24 वर्षों से अधिक समय तक शिक्षण और अनुसंधान कार्य में योगदान दिया है, और उनके 83 अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रसिद्ध जर्नल्स में शोध लेख प्रकाशित हो चुके हैं।
एएमयू में राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाया गया
अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय (एएमयू) के शिक्षक, छात्र और कर्मचारियों ने राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर उत्साह से कार्यक्रमों में भाग लिया। कार्यक्रमों का उद्देश्य विश्वविद्यालय समुदाय में मतदान के प्रति जागरूकता बढ़ाना था। विभिन्न विभागों और स्कूलों में शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किए गए, जिसमें रजिस्ट्रार मोहम्मद इमरान (आईपीएस) और अन्य शिक्षकों ने कर्मचारियों और छात्रों को लोकतांत्रिक कर्तव्यों के प्रति जागरूक किया। इस अवसर पर निर्वाचन आयोग के स्वीप कार्यक्रम के जिला समन्वयक डॉ. मोहम्मद आरिफ खान को सम्मानित किया गया।
अलीगढ़ में पति ने गृह क्लेश में पत्नी की फावड़े से हत्या की
अलीगढ़ के रायपुर कस्बे में घरेलू विवाद के चलते आक्रोशित पति ने फावड़े से हमला कर पत्नी की हत्या कर दी। पुलिस ने आरोपी को गिरफतार कर लिया है।
शेष खबरें अपडेट जारी हैं।