सामने आया 500 रुपये का नया नोट, महात्मा गांधी की जगह क्या लेंगे बाबा साहेब?...
सोशल मीडिया पर 500 का नोट तेजी से वायरल हो रहा है. हर कोई इस नोट को शेयर कर रहा है पूछा रहा है कि क्या वाकई में ऐसा होने जा रहा है? इस 500 के नोट ने लोगों के बीच चर्चा का विषय बना दिया है कि क्या वाकई में सरकार महात्मा गांधी की तस्वीर के आगे बाबा साहेब का फोटो लगाने जा रही है? अगर आपके पास भी ये नोट पहुंच गया है तो चलिए इस वायरल नोट के पीछे की कहानी समझते हैं जानते हैं कि आखिर सरकार ऐसा करने जा रही है?
महात्मा गांधी को हटाकर? अंबेडकर
वायरल फोटो में आप देख सकते हैं कि राष्ट्रपति महात्मा गांधी के फोटो को हटाकर भीम राव आंबेडकर की तस्वीर लगी हुई है. इस तस्वीर ने लोगों के बीच ही नहीं, बल्कि राजनीतिक गलियारों में तहलका मचा दी है. लोग दावा कर रहे हैं कि अब सरकार ऐसा कर सकती है. हाल में बाबा साहेब को लेकर खुब राजनीति हुई. जहां बीजेपी कांग्रेस आमने आ गईं थीं।
क्या सरकार ऐसे नोट लाने जा रही है?
ऐसे में जानना है कि क्या वाकई में सरकार करने जा रही है या फेक है? दरअसल, वायरल नोट खबरें पूरी तरह से फर्जी है. सरकार की ओर से नाही ऐसी कोई न्यूज दी गई है. वायरल 500 का नोट ये एआई टूल के जरिए बनाया गया है. नोटबंदी के बाद जारी हुए नई सीरीज के नोट ही मार्केट में चल रहे हैं इसमें किसी प्रकार के बदलान की खबर नहीं है।
इस नोट एक सोशल मीडिया यूजर्स ने कुछ दिन पहले अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर शेयर किया था. फोटो शेयर करते हुए लिखा, सुनने में आ रहा है कि BJP इस बार, बाबा साहेब डॉ अंबेडकर के जन्मदिवस पर, बाबा साहेब की तस्वीर 500 के नोट पर छापने वाली है. जिसके बाद से ही ये नोट सोशल मीडिया की दुनिया में वायरल है जिसके पास ये नोट जा रहा है, वो हैरान हो जा रहा है. कुछ लोगों ने कहा कि बीजेपी ऐसा कर सकती है तो कुछ लोगों कहा कि ये पूरी तरह से फर्जी है, कोई भी सरकार ऐसा नहीं करेगी।