पंजाब से दौड़ते हुए भागा 6 साल का बच्चा, था पक्का रामभक्त, सीधे पहुंच गया अयोध्या, देसी टार्जन भी पहुंचे अयोध्या...
कहते हैं कि भक्ति में बड़ी शक्ति होती है। इसके कई उदाहरण भी देखने को मिलते हैं। जब लोगों के मन में आस्था का दीप जल जाता है, तब वो किसी भी मुश्किल को पार करने में सफलता पा लेते हैं। भक्ति की शक्ति दिखाते हुए 6 साल के मोहब्बत ने भी कीर्तिमान स्थापित कर दिया है। इस छोटे से बच्चे को रामलला के दर्शन की ऐसी ललक थी कि उसने पंजाब से अयोध्या का सफर दौड़कर पूरा कर लिया।
पंजाब से अयोध्या का सफर एक हजार
किलोमीटर का है. मात्र 6 साल के इस मासूम ने इतनी दूरी बिना ट्रेन-बस के मात्र दौड़कर पूरी कर ली। इस यात्रा को पूरा करने में उसे एक महीने से भी अधिक का समय लगा लेकिन आखिरकार उसने अपनी भक्ति से शक्ति हासिल की और आखिरकार अपनी मंजिल तक जा पहुंचा। 7 जनवरी को बच्चे ने अयोध्या में कदम रखा और रिकॉर्ड बना डाला।
पूरा किया इतने दिनों का सफर
6 साल का मोहब्बत सात जनवरी को अयोध्या पहुंचा। उसने अपनी दौड़ पंजाब के फाजिल्का से शुरू की थी। वहां एक सैन्य अधिकारी ने बच्चे के सफर को हरी झंडी दिखाई थी। इसके बाद मोहब्बत ने एक महीना तेईस दिन लगातार दौड़कर अयोध्या तक का अपना सफर पूरा किया। बताया जा रहा है कि इस पूरे सफर के दौरान बच्चे के पेरेंट्स भी उसके साथ थे। साथ ही वो लगातार महामंत्री चंपत राय के संपर्क में थे।
देसी टार्जन भी पहुंचे
मोहब्बत के अलावा इन दिनों अयोध्या नगरी में देसी टार्जन भी आए हैं. हम बात कर रहे हैं पहलवान संजय सिंह की। संजय सिंह अनाज नहीं खाते. उनका दावा है कि वो सिर्फ दूध और गौमूत्र का सेवन करते हैं. इसके अलावा वो साबुन की जगह गोबर से नहाते हैं. मंदिर में रामलला के दर्शन के बाद संजय सिंह लोगों से भी मिले. बता दें कि उनके नाम कुल 13 वर्ल्ड रिकॉर्ड दर्ज हैं।