Headlines
Loading...
फौलादी गठीला शरीर, चेहरे पर परशुराम-सा तेज, महाकुंभ में नजर आए 7 फीट लंबे मस्कुलर बाबा, पूजा-पाठ के बाद, समय बिताते हैं जिम में...

फौलादी गठीला शरीर, चेहरे पर परशुराम-सा तेज, महाकुंभ में नजर आए 7 फीट लंबे मस्कुलर बाबा, पूजा-पाठ के बाद, समय बिताते हैं जिम में...

प्रयागराज जिला, ब्यूरो। महाकुंभ में पूरे देश के अलग-अलग हिस्से से भक्त आ रहे हैं। अपने सारे पाप और कष्ट को संगम में धोकर मुक्त होने की चाह लोगों को यहां खींच कर ले आ रही है। ना सिर्फ श्रद्धालु, बल्कि कई बाबा भी इस महाकुंभ में डेरा जमाए हुए हैं। किसी ने सालों से नहाया नहीं है तो कोई कई सालों से अपने हाथ ऊपर रखकर तपस्या कर रहा है। इस बीच एक बाबा का तेज उन्हें भीड़ से अलग बना रहा है। 

हम बात कर रहे हैं महाकुंभ में घूम रहे सात फ़ीट के मस्कुलर बाबा की। जी हां, जो भी इस बाबा को देखता है, दुबारा देखने से खुद को रोक नहीं पाता है। ये बाबा अपने चेहरे के तेज की वजह से, अपनी फिट बॉडी की वजह से चर्चा में है। हम बात कर रहे हैं जूना अखाड़ा के सदस्य आत्मा प्रेम गिरी की। ये पायलट बाबा के अनुयायी रह चुके हैं और फिहाल महाकुंभ में घूमते नजर आ रहे हैं। 
रुस से भारत तक का सफर

आत्मा प्रेम गिरी असल में रुस के रहने वाले हैं। पेशे से वो टीचर हैं, लेकिन सनातन धर्म ने उन्हें ऐसा बांधा कि पिछले तीस साल से वो नेपाल में रहकर हिंदू धर्म का प्रचार-प्रसार कर रहे हैं। इस साल महाकुंभ पर ये प्रयागराज आए हुए हैं, जहां लोग उनके चेहरे के तेज से आकर्षित हो रहे हैं। कई लोग उन्हें परशुराम का अवतार बता रहे हैं। अपने चेहरे के तेज के अलावा फौलादी शरीर की वजह से भी उनकी खूब चर्चा हो रही है।

जिम में बिताते हैं समय

आत्मा प्रेम गिरी ना सिर्फ पूजा पाठ में लीन रहते हैं बल्कि उन्हें जिम का भी शौक है। हर दिन वो कई घंटे एक्सरसाइज में भी बिताते हैं। उनके फिजिक का बड़ा राज ये भी है। महाकुंभ में घूमते हुए जब लोगों की नजर उनपर पड़ती है तो उनके चेहरे के तेज से आकर्षित हुए बिना वो नहीं रह पाते हैं। सोशल मीडिया पर भी इस फौलादी बाबा की काफी चर्चा हो रही है।