छतरपुर से प्रयागराज कुंभ स्नान करने जा रहे साधु से लूट, मोबाइल और 85000 रुपये लेकर भाग निकला स्कॉर्पियो चालक...
जिला, ब्यूरो। छतरपुर से प्रयागराज जा रहे एक मंदिर के पुजारी ने आरोप लगाया कि धोखा देकर वाहन चालक फरार हो गया। वाहन में उनके लगभग 85 हजार रुपये, मोबाइल, झंडा बैनर भी रखे थे। साधु ने शहर के धनुष चौराहे पर धरना भी दिया।उन्हें समझाने के लिए एडीएम व अपर एसपी पहुंचे।
छतरपुर मप्र के धनुषधारी संकट मोचन मंदिर के अधिकारी पुजारी प्रीतू त्रिपाठी उर्फ परमात्मादास महराज ने बताया कि कर्वी के एसडीएम कालोनी निवासी चालक की एक माह तक कुंभ स्नान के लिए गाड़ी बुक की थी। इसका एग्रीमेंट नोटरी कराया है।
उन्होंने बताया कि गाड़ी मालिक भोपाल निवासी हैं। वाहन को लेकर चालक के साथ वह प्रयागराज जा रहे थे। रास्ते में गुरुभाई भरतदास महराज वाल्मीकि आश्रम से मिलने के लिए ठहरे। आश्रम मे गाड़ी खड़ी कराकर चले गये। बताया कि जब गुरुभाई से मिल कर वापस आये तो देखा कि चालक वाहन सहित नदारद रहा।
सोमवार को साधु ने शहर के धनुष चौराहे पर धरना दिया। एडीएम उमेश चंद्र व अपर एसपी चक्रपाणि त्रिपाठी ने समझाकर कोतवाली भेजा। कोतवाल उपेंद्र सिंह ने बताया कि साधु व गाडी मालिक को बुलाकर जानकारी ली गई। एग्रीमेंट के अनुसार गाड़ी मालिक ने एडवांस रुपये लौटा दिए हैं। अब उनका एग्रीमेंट मान्य नहीं है। इसके बाद साधु बिना रिपोर्ट दर्ज कराए चले गए।