लखनऊ::शिखर पान मसाला के ट्रक पकड़े जाने का मामला, दो सहायक आयुक्त निलंबित, प्रमुख सचिव ने दिए आदेश...
लखनऊ राज्य ब्यूरो। शिखर पान मसाला लदे ट्रकों के लखनऊ में पकड़े जाने के मामले में शासन ने फिर कार्रवाई की है। एसजीएसटी कार्यालय में तैनात दो सहायक आयुक्तों को प्रमुख सचिव ने निलंबित कर दिया है। इनके खिलाफ जांच के आदेश भी दिए गए हैं। इससे पहले चार राज्य कर अफसरों को निलंबित किया गया था। इसके अलावा उत्तर प्रदेश राज्य कर विभाग के मुख्यालय में पूरे राज्य की जीएसटी मोबाइल यूनिटों का संचालन देखने वाले संयुक्त आयुक्त एसआईबी अरविंद कुमार बालियान का कार्यक्षेत्र भी पूर्व में बदला जा चुका है।
दरअसल 23-24 दिसंबर को कानपुर में पंजीकृत शिखर पान मसाला की फैक्टरी से बिना ई-वे बिल के निकले चार ट्रक लखनऊ में पकड़े गए थे। सभी वाहनों को जांच के लिए रोका गया तो टैक्स चोरी के माल की पुष्टि हुई थी। कर चोरी का पान मसाला फैक्टरी से निकलने पर राज्य कर आयुक्त डॉ. नितिन बंसल ने कानपुर में तैनात चार राज्य कर अधिकारियों संदीप कुमार, जगदीश प्रसाद, जगत प्रकाश, अंकुर द्विवेदी को 29 दिसंबर को निलंबित कर दिया था।
शत-प्रतिशत सत्यापन के थे निर्देश
सभी वाहनों के सत्यापन में पाया गया कि पान मसाले का परिवहन बिना ई-वे बिल के हो रहा था, जबकि अफसरों की टीमें रोस्टर के अनुसार पान मसाला इकाइयों के बाहर 24 घंटे निगरानी कर रही थीं। निगरानी करने वालों को ई-वे बिलों के शत-प्रतिशत सत्यापन के निर्देश थे। अब प्रमुख सचिव एम देवराज ने सचल दल-5 इकाई प्रभारी कानपुर जोन द्वितीय में तैनात सहायक आयुक्त रत्नेश सिंह और सचल दल 10 इकाई प्रभारी, कानपुर जोन द्वितीय सहायक आयुक्त सोमांक चौहान को निलंबित कर दिया है। रत्नेश और सोमांक को अपर आयुक्त ग्रेड-एक राज्य कर मुरादाबाद कार्यालय से संबद्ध किया गया है। इसके अलावा उनके खिलाफ अनुशासनिक कार्रवाई की जांच संयुक्त आयुक्त राज्य कर मुख्यालय लखनऊ जैस्मिन को सौंपी गई है।