Headlines
Loading...
सपा प्रमुख अखिलेश यादव प्रयागराज पहुंचे, महाकुंभ में कई नेताओं के साथ लगाया डुबकी, साधु संतों से की मुलाकात, साथ में रही डिम्पल...

सपा प्रमुख अखिलेश यादव प्रयागराज पहुंचे, महाकुंभ में कई नेताओं के साथ लगाया डुबकी, साधु संतों से की मुलाकात, साथ में रही डिम्पल...

प्रयागराज जिला, ब्यूरो। समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव प्रयागराज पहुंच गए हैं, जहां पार्टी कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया। बताया जा रहा है कि अखिलेश महाकुंभ में हिस्सा लेने प्रयागराज पहुंचे हैं। मीडिया प्रतिनिधि का कहना है कि प्रयागराज पहुंचने के बाद पवित्र संगम में अखिलेश यादव ने अपने कार्यकर्ताओं के साथ अमृत सरोवर महाकुंभ में डुबकी लगाया।

अखिलेश यादव सुबह करीब साढ़े 11 बजे लखनऊ एयरपोर्ट से प्रयागराज के लिए उड़ान भरी। प्रयागराज पहुंचने के बाद सपा कार्यकर्ताओं ने अखिलेश यादव का जोरदार स्वागत किया। बताया जा रहा है कि अखिलेश एयरपोर्ट से महाकुंभ मेला क्षेत्र गए हैं, जहां वह पार्टी के कई नेताओं के साथ संगम में स्नान किया। 

बताया जा रहा है कि वह संगम में स्नान के बाद सपा के शिविर भी जा सकते हैं, जहां वह पार्टी नेता और साधु-संतों से मुलाकात करेंगे।

वहीं, प्रयागराज महाकुंभ में विपक्षी नेताओं के ना पहुंचने पर लगातार उठ रहे सवालों थे। इन्हीं सवालों के बीज समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव प्रयागराज पहुंच गए हैं।

बता दें कि अखिलेश यादव मिल्कीपुर विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव में पार्टी प्रत्याशी के समर्थन में 3 फरवरी को जनसभा और रोड शो करेंगे। इस दौरान अखिलेश के साथ मैनपुरी से सांसद डिंपल यादव में मौजूद रहेंगी।