अम्बेडकरनगर: मुफ्त बिजली के नाम पर दिया कनेक्शन, अब भेज रहे है हजारों का बिल...
ब्यूरो, अंबेडकरनगर। राजीव गांधी ग्रामीण विद्युतीकरण योजना के तहत दिए गए कनेक्शनों में मनमानी को लेकर नाराज उपभोक्ताओं ने बुधवार को अकबरपुर उपकेंद्र पर विरोध प्रदर्शन किया। आरोप लगाया कि मुफ्त बिजली देने का वादा कर नामित संस्था ने गरीबोंं के घरों को रोशन तो कर दिया, लेकिन अब उनके घर भारी भरकम बकाया बिल भेजे जा रहे हैं। जिन घरों में सिर्फ एक बल्ब जल रहा है, उनके यहां भी हजारों के बकाये का नोटिस भेजा जा रहा है।
शिकायतकर्ताओं ने बताया कि अकबरपुर उपकेंद्र के अमरौला मुहल्ले में वर्ष 2013 में योजना के तहत विद्युतीकरण का कार्य नामित संस्था ने कराया। 100 से अधिक गरीब परिवारों के आधार लेकर कनेक्शन कर दिए गए। अब उनके घरों पर हजारों रुपये के बिल पहुंचने से हड़कंप मच गया है। अमरौला निवासी जलधारी देवी का 69,332 रुपये, रामजगत का 54,213 रुपये, रामगोपाल का 63,687 रुपये, घनश्याम का 53,961 रुपये, रामआशीष का 60,101 रुपये बिजली का बिल आया है। अन्य कई उपभोक्ताओं का भी ज्यादा बिल भेज दिया गया है। इन घरों की महिलाओं समेत अन्य उपभोक्ताओं ने बुधवार को अकबरपुर बिजली घर पर विरोध प्रदर्शन करने के बाद एसडीओ से मिलकर बिल को ठीक कराने की गुहार लगाई, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। बृहस्पतिवार को भी डीएम कार्यालय जाकर अपनी फरियाद सुनाएंगी।
घर पर जल रहा एक बल्ब, बिल आया 50,737 रुपये
मेरी सास अनपढ़ हैं। मैं मुंबई मेंं अपने पति के साथ रहती थी। 2013 में किसी ने सास से धोखे से आधार कार्ड लेकर बिजली का कनेक्शन कर मीटर लगा दिया। केवल एक बल्ब ही जलता है। कुछ माह पहले 50,737 रुपये का बिजली बिल भेज दिया गया। इसे ठीक कराने के लिए दौड़ लगा रही हूं, कोई सुनवाई नहीं हो रही है।
लखपति देवी, अमरौला ।।
धरा रह गया मुफ्त कनेक्शन का वादा
योजना के तहत गांव में साल 2016 में विद्युतीकरण का कार्य हुआ। आधार कार्ड लेकर मुफ्त बिजली देने का वादा कर मनमाने तरीके से कनेक्शन कर दिए गए। एक वर्ष पूर्व 57 हजार रुपये का बिल घर पहुंचा तो होश उड़ गए। विरोध करने पर ओमप्रकाश के नाम से नया कनेक्शन जारी कर दिया गया। अब दोबारा घर पर हजारों रुपये बकाया बिल की नोटिस भेज दी गई।
सरस्वती चौहान, अमरौला ।।
जांच कराकर होगी कार्रवाई
शिकायत लेकर आए कई उपभोक्ताओं के दो-दो कनेक्शन किए गए हैं। पुराने बिल ठीक कराए जाएंगे। इनकी जांच कराकर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।
- आशीष यादव, अधिशासी अभियंता ।।