Headlines
Loading...
आज काशी विश्वनाथ धाम में हुई बाबा की भोग आरती, भक्तों को प्रसाद में बांटी गई खिचड़ी...

आज काशी विश्वनाथ धाम में हुई बाबा की भोग आरती, भक्तों को प्रसाद में बांटी गई खिचड़ी...

वाराणसी जिला, ब्यूरो। मकर संक्रांति पर महाकुंभ में स्नान के बाद श्रद्धालुओं का काशी में पलट प्रवाह मंगलवार से शुरू हो गया। काशी के गंगा घाटों पर स्नान के बाद काशी विश्वनाथ मंदिर समेत विभिन्न मंदिरों में श्रद्धालुओं की भीड़ पहुंची। इस दौरान काशी विश्वनाथ मंदिर में बाबा की भोग आरती की गई। इस दौरान काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन के लिए पहुंचे श्रद्धालुओं को प्रसाद में खिचड़ी वितरित किया गया।

देश-विदेश में प्रख्यात प्राचीन व देवों की नगरी काशी में दर्शन-पूजन और स्नान दान का विशेष महत्व है। इस लिहाज से महाकुंभ में स्नान के बाद श्रद्धालु काशी भी आएंगे। 15 जनवरी से श्रद्धालुओं की भीड़ काशी में उमड़ने लगेगी। इधर, काशी भी उनकी आगवानी के लिए तैयार है। श्रद्धालु गंगा स्नान के साथ ही देवालयों और शिवालयों में दर्शन-पूजन करेंगे। बाबा विश्वनाथ धाम और कालभैरव मंदिर में काफी भीड़ होगी। महाकुंभ में स्नान के बाद काशी में 10 करोड़ से अधिक श्रद्धालुओं के आने की संभावना है।

अमृत स्नान पर बढ़ेगी भीड़

महाकुंभ में तीन अमृत स्नान होंगे। 14 जनवरी को मकर संक्रांति, 29 जनवरी को मौनी अमावस्या और तीन फरवरी को बसंत पंचमी पर अमृत स्नान होंगे। इन दिनों और अगले दिन भी दोगुनी भीड़ होगी। इसके अलावा महाशिवरात्रि के अलावा एकादशी, प्रदोष आदि तिथियों पर भी स्नान के लिए भीड़ होगी। गंगा स्नान के साथ ही शिवालयों व देवालयों में दर्शन पूजन करेंगे।