'योगी आदित्यनाथ बनेंगे देश के प्रधानमंत्री.पीएम मोदी होंगे अगले 'महामहिम', सामने आई अब तक की सबसे बड़ी भविष्यवाणी...
नई दिल्ली। देश के राष्ट्रपति का अगला चुनाव साल 2027 में होना है, लेकिन भारत का अगला 'महामहिम' कौन होगा इसको लेकर चर्चाएं शुरू हो गई हैं। सियासी गलियारों में तो भारत के पूर मुख्य न्यायाधीश डी वाई चंद्रचूड़ का नाम भी सामने आ चुका है कि वह देश के अगले राष्ट्रपति बनेंगे।लेकिन अब सामने आई एक ताजी भविष्यवाणी ने सबको चौंका दिया है। यह भविष्यवाणी केवल राष्ट्रपति के लिए ही नहीं बल्कि देश के अगले पीएम के लिए भी की गई है।
जिस तरह से देश के अगले राष्ट्रपति को लेकर भविष्यवाणी की गई है ठीक उसी तरह अब पीएम की कुर्सी पर कौन विराजमान होगा इसका भविष्य भी बताया गया है। लोकसभा चुनाव के समय अरविंद केजरीवाल ने कहा था कि देश के अगले प्रधानमंत्री अमित शाह होंगे लेकिन ताजा भविष्यवाणी में अमित शाह का दूर-दूर तक नाम-ओ-निशान नहीं है। साथ ही यह भविष्यवाणी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है।
किसने की भविष्यवाणी?
भविष्यवाणी क्या है? किसने की है? इनका अधार क्या है? इन सारे सवालों के जवाब जानेंगे लेकिन उससे पहले यह जान लेते जबकि लोकसभा चुनाव अभी बीते जून माह में ही संपन्न हुए हैं। अगला चुनाव साल 2029 में होना है। लेकिन इसको लेकर अभी से कयास लगने शुरू हो गए हैं। वहीं, अब इन दोनों ही पदों के लिए महाकुंभ से वायरल हुए IITian बाबा की भविष्यवाणी सामने आई है।
देश के अगले पीएम होंगे योगी
महाकुंभ से वायरल हुए अभय सिंह उर्फ IITian बाबा ने कहा है कि देश के अगले प्रधानमंत्री योगी आदित्यनाथ होंगे। सियासी गलियारों में योगी आदित्यनाथ को लेकर चर्चाएं होती हैं लेकिन गृह मंत्री अमित शाह का नाम उनसे आगे रखा जाता है। वहीं, अब योगी आदित्यनाथ को लेकर ‘आईआईटियन बाबा’ की भविष्यवाणी सामने आई है।
पीएम मोदी बनेंगे ‘महामहिम’
आईआईटियन बाबा ने पीएम मोदी को लेकर भी बड़ी भविष्यवाणी की है। उन्होने कहा है कि नरेन्द्र मोदी देश के अगले राष्ट्रपति बनेंगे। वैसे तो पीएम मोदी का कार्यकाल 2029 तक है लेकिन राष्ट्रपति का चुनाव 2027 में ही होना है। लेकिन अगर ‘IITian बाबा’ की बात को सच मानें तो उन्हें 2027 में पीएम की कुर्सी छोड़नी पड़ेगी! 2027 में राष्ट्रपति चुनाव से पहले उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव भी होने हैं।साल के अंत में होगा तीसरा विश्व युद्ध
सीएम योगी और पीएम मोदी के अलावा ‘आईआईटियन बाबा’ ने एक और भविष्यवाणी की है कि इस साल यानी 2025 के अंत में थर्ड वर्ल्ड वॉर भी शुरू हो जाएगा। जिसकी आशंकाएं जबसे रूस-यूक्रेन और मिडिल ईस्ट में जंग शुरू हुई है तबसे लगाई जा रही हैं।
फिलहाल यह भविष्यवाणियां सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रही हैं। लेकिन इनका आधार क्या है? और ‘आईआईटियन बाबा’ को ज्योतिषशास्त्र का ज्ञान है या नहीं इसको लेकर ‘नवभारत’ किसी भी तरह का दावा नहीं करता है। हालांकि देखना दिलचस्प होगा कि उनकी भविष्यवाणी कितना सचा होती है और 2027 और 2029 में क्या कुछ होने वाला है।