वैश्य समाज के लोगों ने घरों पर लगाए पलायन के पोस्टर तो मची खलबली, रात में ही पहुंच गई पुलिस, प्रधान पर आरोप..किसी को नहीं रहने देंगे
ब्यूरो, अलीगढ़। कस्बे में वैश्य समाज के कई लोगों ने मंगलवार रात को अपने घरों के बाहर पलायन के पोस्टर लगा दिए। आरोप है कि एक प्रधान धर्मशाला की जमीन पर कब्जे का प्रयास कर रहे हैं।साथ ही धमकी दी है कि वैश्य समाज को रहने नहीं दिया जाएगा। देररात पुलिस कस्बे में पहुंची और लोगों से बातचीत कर पोस्टर को हटवाने के प्रयास में जुटी थी।
आजादी से पहले वर्ष 1945 में धर्मशाला स्थापित हुई थी। यहां रहने वाले संतोष माहेश्वरी ने बताया कि दरी अलावलपुर के प्रधान राजकुमार ने धर्मशाला का बैनामा करा लिया है। रास्ते में कब्जे का प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने बैनामा को रद करने की मांग की। साथ ही धर्मशाला को पुराने स्वरूप में ही रहने दिया जाए। संजीव कुमार ने बताया कि धर्मशाला के रास्ते पर कब्जे की नीयत से बैनामा कराया गया है। इससे तंग आकर हम मकान बेचने को मजबूर हैं। सीओ छर्रा महेश कुमार ने बताया कि बुधवार को दोनों पक्षों को बुलाया गया है।
संजीव कुमार। - वीडियो ग्रैब।
मामू भांजा में भी लगे थे पोस्टर
बीते साल मामू भांजा मोहल्ला रंगरेजान निवासी मुकेश चंद्र मित्तल के घर में झीने के रास्ते से एक युवक घुस रहा था। तभी शोर मचाने पर लोगों ने उसे दबोच लिया था इसके बाद चोरी के शक में युवक की लाठी-डंडों से पिटाई कर दी। दारोगा ने उसे कंधे पर कंधे पर उठाया और गाड़ी से अस्पताल पहुंचाया। वहां मृतक के स्वजन के अलावा सपा बसपा के नेता आ गए। उन्होंने आरोपितों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर हंगामा किया। पुलिस ने चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया। इसके विरोध में अब व्यापारियों ने बाजार बंद कर दिया ।
इसके बाद तनाव पैदा हो गया था। पुलिस द्वारा चार लोगों की गिरफ्तारी के विरोध में हिंदुओं ने मामू भांजा बाजार बंद कर दिया था। व्यापारियों को गिरफ्तार करने के बाद मामू भांजा, राधा मोहन मंदिर के पीछे मकन व दुकानों पर व्यापारियों ने पलायन के पोस्टर भी लगा दिए थे। पुलिस ने काफी मशक्कत के बाद व्यापारियों का आक्रोश शांत करा पाया था।
प्रधान ने कही ये बात
मुझ पर लगाए गए आरोप निराधार हैं। मैंने कानून के तहत ही बैनामा कराया है। सभी दस्तावेज मौजूद हैं। यह धर्मशाला की जमीन नहीं है। जमीन की नपाई करा ली जाए। इसके बाद सब स्पष्ट हो जाएगा।
* राजकुमार, प्रधान, गांव दरी अलावलपुर, अलीगढ़