Headlines
Loading...
महाकुंभ में शामिल होने प्रयागराज पहुंचे गौतम अदाणी, हनुमान मंदिर मेे टेका मत्था, और संगम में लगाया डुबकी, कई उद्योगपति भी पहुंचेंगे...

महाकुंभ में शामिल होने प्रयागराज पहुंचे गौतम अदाणी, हनुमान मंदिर मेे टेका मत्था, और संगम में लगाया डुबकी, कई उद्योगपति भी पहुंचेंगे...

ब्यूरो, महाकुंभ नगर। विश्व के सबसे बड़े मेले महाकुंभ-2025 में देश की जानी-मानी विभूतियों का आगमन शुरू हो गया है। प्रसिद्ध उद्योगपति गौतम अदाणी प्रयागराज पहुंच चुके हैं। वह महाकुंभ में पुण्य के भागी बनें। कुछ ही देर में वह बंधवा स्थित बड़े हनुमानजी का दर्शन करेंगे।

राज्य सभा सदस्य और इन्फोसिस समूह की अध्यक्ष सुधा मूर्ति सोमवार को यहां पहुंची और कई संतों से मुलाकात की। वह तीन दिन तक मेला क्षेत्र में रहेंगी और संतों-महात्माओं से मुलाकात करेंगे। उद्योगपति कुमार मंगलम बिड़ला, एमपी बिड़ला समूह के चेयरमैन हर्ष लोढ़ा परिवार के साथ 25 जनवरी को आएंगे।

देश की सबसे अमीर महिला ओ.पी. जिंदल समूह की अध्यक्ष सावित्री जिंदल भी शीघ्र ही संगम नगरी में पुण्य लाभ करेंगी। इन्फोसिस समूह की अध्यक्ष सुधा मूर्ति सोमवार को दोपहर बाद कुंभनगर में पहुंचीं।


एयरपोर्ट पर मीडिया से संक्षिप्त बातचीत में उन्होंने कहा कि मैं प्रयागराज के महाकुंभ में आकर उत्साहित हूं। प्रयागराज तीर्थराज है। मुझे बहुत उत्साह है, आनंद है। इस प्रश्न पर कि क्या वह गंगा में स्नान करेंगी, सुधा मूर्ति बोलीं कि सब गंगा मां की इच्छा पर निर्भर करेगा। उन्होंने संगम क्षेत्र का भ्रमण भी किया। सुधा मूर्ति के लिए विशेष तौर पर सुरक्षा प्रबंध किए गए हैं।

मंगलवार को वह स्वामी अवधेशानंद गिरि, स्वामी चिदानंद मुनि और तिरुपति बालाजी ट्रस्ट के शिविर में जा सकती हैं। इस्कान और गीता प्रेस के साथ मिलकर श्रद्धालुओं की सेवा में लगे अदाणी समूह के चेयरमैन गौतम अदाणी मंगलवार को इस्कान के शिविर गए और इसके बाद बड़े हनुमानजी का दर्शन किया। अदाणी भंडारा प्रसाद स्थल पर भी कुछ देर में अपनी सेवा देंगे।

अदाणी समूह की तरफ से मेला क्षेत्र में पैदल चलने में असमर्थ तीर्थ यात्रियों के लिए बैटरी चालित वाहन की सुविधा पहले से दी गई है। समूह की ओर से इस्कान द्वारा प्रतिदिन एक लाख श्रद्धालुओं को महाप्रसाद का वितरण किया जा रहा है।

गीता प्रेस के सहयोग से एक करोड़ आरती संग्रह का वितरण किया जा रहा है। अदाणी इन सेवा कार्यों में अपनी सहभागिता देंगे। इसी क्रम में कुमार मंगलम बिड़ला परिवार के स्वागत के लिए झूंसी स्थित बिड़ला हाउस में विशेष तैयारियां की जा रही हैं। प्रशासनिक सूत्रों के अनुसार बिड़ला परिवार 25 जनवरी से 30 जून तक महाकुंभ क्षेत्र में रहेगा।