आज सुबह संगम में पलटी नाव, एनडीआरएफ ने पांच लोगों की बचाई जान, अनजानी बड़ा हादसा होने से बचा...
महाकुम्भ नगर। संगम में किला घाट पर नाव पलटने से आज सुबह पांच लोग डूबने लगे। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक नाव घाट पर लगी थी उस पर लगभग 15 लोग सवार हो चुके थे। लेकिन नाव अचानक असंतुलित होकर पलट गयी। एनडीआरएफ की टीम ने तत्परता दिखाते हुए पांच लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला। और आगे बड़ा हादसा होने से बच गया।
नाव पर सवार चक मुंडेरा निवासी पूर्व वायु सेना अधिकारी 76 वर्षीय नागेंद्रनाथ ओझा, उनकी पत्नी लीलावती, बहू सोनिया और नाती सत्यम सहित पांच लोग यमुना में डूबने लगे। एनडीआरएफ की टीम ने तत्काल बचा लिया। नाव के असंतुलित होने से लीलावती के पैर में चोट लग गई। उन्हें इलाज के लिए केंद्रीय अस्पताल ले जाया गया। जांच के बाद पैर में फ्रैक्चर होने पर एसआरएन अस्पताल में रेफर कर दिया गया।
नागेंद्र मूलरूप से बक्सर बिहार के रहने वाले हैं। वे बमरौली एयरपोर्ट से सेवानिवृत होने के बाद चक मुंडेरा स्थित निजी आवास में परिवार के साथ रहते हैं। उधर, झारखंड से संगम पहुंची 35 वर्षीय रानियां देवी स्नान करने के बाद हाइपोथर्मिया के समस्या से ग्रसित हो गई। इसकी घटना की सूचना मिलते ही घाट पर मौजूद एनडीआरएफ की मेडिकल टीम ने मौके पर पहुंचकर प्राथमिक उपचार प्रदान किया। इसके बाद एम्बुलेंस से उन्हें अस्पताल भेजा गया।