दक्षिण दिल्ली संगम विहार थाना क्षेत्र गोलीकांड में नया खुलासा, नासिर को गोली मार दो लोगों की हत्या करने गए थे आरोपी...
नईदिल्ली ब्यूरो। दक्षिण दिल्ली के संगम विहार थाना क्षेत्र में गोलीबारी घटना में नया खुलासा हुआ है। जांच में पता चला कि आरोपी राहुल व साहिल नासिर के साथी अली व गुल्लू की हत्या करने जा रहे थे। मगर वहां स्थानीय लोगों व पीडि़त के परिजनों ने आरोपियों को पकड़कर उनसे हथियार छीन लिए। उसके बाद दोनों को पत्थरों से पीटकर अधमरा कर दिया।
दक्षिण जिला पुलिस उपायुक्त अंकित चौहान ने बताया कि गोलीबारी की घटना आपसी रंजिश के चलते हुई है। दोनों आरोपी राहुल व साहिल को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस के अनुसार आरोपी व पीडि़त दोनों ही पहले रोहित चौधरी गिरोह के सदस्य थे। दोनों आपस में चचेरे भाई हैं। कुछ समय पहले गिरोह से अली, नासिर, गुल्लू और नासिर का भाई अज्जू अलग हो गए। अज्जू हत्या के प्रयास के मामले में जेल बंद में है। इन दोनों पक्षों में आए दिन झगड़ा होता रहता था।
वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों का कहना है कि नासिर ने किसी केस में आरोपियों के खिलाफ गवाही दी थी। आरोपी चाहते थे कि ये गवाही वापस ले ले। मगर नासिर ने गवाही वापस नहीं ली। इस कारण संगम विहार इलाके में रविवार रात को खूनी खेल खेला गया।
नासिर के पिता बुजुर्ग अब्दुल सत्ता ने बताया नासिर को उसकी पत्नी ने कुछ सामान लेने भेजा था। तभी वहां राहुल व साहिल अपने कुछ साथियों के साथ आए और नासिर को दो गोली मार दी। एक गोली गर्दन व दूसरी कंघे में लगी है। नासिर के पिता का कहना है कि उनकी व उसके बेटे की किसी के साथ काई रंजिश नहीं है। सभी आरोपी गली नंबर 25 व 26 और तुगलकाबाद के रहने वाले हैं।
छोटी-छोटी बातों को लेकर उनकी पुरानी दुश्मनी थी
संगम विहार में फायरिंग की घटना के बारे में एक पीसीआर कॉल मिली। कॉल करने वाले गांव राजाखेड़ा, जिला धौलपुर, राजस्थान निवासी आसिफ खान (29) ने बताया कि वह अपने जीजा नासिर के घर आया था। किसी ने उसके जीजा नासिर खान (22) पर गोली चलाई है। छोटी-छोटी बातों को लेकर उनकी पुरानी दुश्मनी थी।