Headlines
Loading...
'ये तो ट्रेलर है, आगे देखना क्‍या होता है...', दबंगों ने फूंक दी यूपी पुलिस के सिपाही की कार, फ‍िर दी धमकी, और चलते बने...

'ये तो ट्रेलर है, आगे देखना क्‍या होता है...', दबंगों ने फूंक दी यूपी पुलिस के सिपाही की कार, फ‍िर दी धमकी, और चलते बने...

ब्यूरो बागपत, बड़ौत। ट्योढ़ी गांव में पांच युवकों ने यूपी पुलिस के सिपाही की बलेनो कार को फूंक दिया। सिपाही और उसके अधिवक्ता भाई को आरोपी युवक यह धमकी देकर फरार हो गए कि यह तो ट्रेलर है, आगे देखना क्या होता है?.. सिपाही ने घटना का मुकदमा दर्ज कराया। पुलिस ने दो आरोपियों को पकड़कर पूछताछ कर छोड़ दिया। पीड़ितों ने पुलिस से आरोपितों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।

ट्योढ़ी गांव के रहने वाले राहुल कुमार ने पुलिस को बताया कि वह यूपी पुलिस में सीतापुर में सिपाही है और वर्तमान में अवकाश लेकर घर आया हुआ था। उसने अपनी बलेनो कार गांव में चौपाल में खड़ी कर रखी थी। पास ही एक और युवक की स्विफ्ट भी खड़ी थी। रात लगभग 11 बजे गांव के ही अंकित पुत्र पप्पू, अमित पुत्र पप्पू, मोनू पुत्र मुकेश, आशीष पुत्र वेदू, संजू पुत्र नरेश चौपाल में शराब पी रहे थे।

राहुल ने बताया कि लगभग 11:30 बजे उनके घर सोनू आया और कार में आग लगने की जानकारी दी। वह मौके पर पहुंचे तो पांचों आरोपितों ने उन्हें धमकी देते हुए कहा कि यह तो अभी ट्रेलर है, आगे देखना क्या होता है और फरार हो गए। राहुल के भाई संदीप कुमार ने बताया कि पांचों आरोपितों ने ही उनकी कार में आग लगाई है और मुकदमा भी दर्ज कराया गया, लेकिन पुलिस ने संजू और मोनू को पूछताछ कर छोड़ दिया।

पुल‍िस कह रही जांच की बात

इंस्पेक्टर मनोज कुमार चहल ने बताया कि आग किसी ने लगाई या स्वयं लगी है इसकी विवेचना की जा रही है। दो युवकों को पूछताछ के लिए कोतवाली लाया गया था, जिन्हें जाने दिया गया। घटना की विवेचना के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।