आज वाराणसी में अनजाने मौत से ख़ौफ में लोग, सपा ने प्रदर्शन कर प्रशासन को चेताया...
वाराणसी जिला, ब्यूरो। मोक्ष की नगरी काशी में इन दिनों लोग अनजाने मौत की ख़ौफ़ में जी रहे है। यह अनजानी मौत बाजारों में कोर्ट के रोक के बाद भी धड़ल्ले से बिक रहा है। बात जानलेवा चाइनीज मांझे की है, जिसकी चपेट में आने से साल दर साल लोग मर रहे है, तो घायल होकर अस्पताल में ईलाज करवा रहे है।
चाइनीज मांझे की चपेट में सिर्फ इंसान ही नहीं बल्कि बेजुबा जानवर भी आ रहे है, जो अपना दर्द किसी से बया नहीं कर पा रहे है। वाराणसी में प्रतिबंधित चाइनीज मांझे के खिलाफ लोग सड़क पर उतर प्रदर्शन कर रहे है, तो वही समाजवादी पार्टी ने न्याय मार्च निकला जिला और पुलिस प्रशासन के खिलाफ प्रदर्शन किया। सपा का आरोप है, कि प्रतिबंध के बाद भी बाजार में चाइनीज मांझा बेचे जा रहे है, जिससे लोग अपनी जान गंवा रहे है।
एक सप्ताह में एक युवक की मौत, आधा दर्जन से अधिक हुए है घायल
वाराणसी में वर्ष 2024 के आखिरी दिन 31 दिसंबर की शाम लहरतारा के पास चाइनीज मांझे की चपेट में आने से कज्जाकपुरा के विवेक शर्मा की दर्दनाक मौत हो गई। वही बीते बुधवार को आशापुर फ्लाईओवर पर चाइनीज मांझे की चपेट में आने से घायल हो गया। तो वही गुरुवार को तरना फ्लाइओवर पर बाइक से जा रहा युवक चाइनीज मांझे की चपेट में आया।
चाइनीज मांझे की चेपट में आए युवक का एक वीडियो लहूलुहान अवस्था में सोशल मीडिया पर भी सामने आया। जिसमें युवक का चेहरा बुरी तरह से चाइनीज मांझे से कट गया था। युवक का ईलाज निजी अस्पताल में करवाया जा रहा है, जहां हालत गंभीर होने पर 22 वर्षीय युवक जैद खान को आईसीयू में रखा गया है।
चाइनीज मांझे से मरने वाले को न्याय दिलाने के लिए सपा ने निकला मार्च
जानलेवा चाइनीज मांझे की चपेट में आने से विवेक शर्मा की मौत से लोगो में आक्रोश व्याप्त है। समाजवादी पार्टी ने गुरुवार को विवेक शर्मा के परिवार को सरकार से आर्थिक मदद और प्रतिबंधित चाइनीज मांझे की बिक्री पर रोक लगाए जाने की मांग को लेकर प्रदर्शन किया। इस दौरान समाजवादी पार्टी के दर्जनों कार्यकर्ताओं ने न्याय मार्च निकाला और प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी किया।
इस मौके पर समाजवादी पार्टी के नेता किशन दीक्षित ने कहा कि विवेक शर्मा की मौत से काशी की जनता आहत है। उनके परिवार से मिलकर समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने शपथ लिया है, कि वह वाराणसी सहित देशभर में चाइनीज मांझा के खिलाफ अभियान छेड़ उसे बंद करवाने का काम करेंगे। इसके लिए इसकी शुरुआत वाराणसी में न्याय मार्च निकालकर किया गया है।
गौरतलब है, कि चाइनीज मांझे पर प्रतिबंध के बाद भी बिक्री होना जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन के लिए बड़ी चुनौती बनी हुई है। वाराणसी के सारनाथ, चौक और रामनगर थाना क्षेत्र की पुलिस ने अब तक 7 क्विंटल से अधिक चाइनीज मांझे को जब्त किया और इसे बेचने वालो को जेल भेजा। इसके बावजूद शहर के विभिन्न क्षेत्रों में प्रतिबंधित चाइनीज मांझे की बिक्री बिना रोक-टोक जारी है।