Headlines
Loading...
राममंदिर की पहली वर्षगांठ पर विश्वनाथ धाम में जलेंगे दीप, पूरी काशी मनाएगी दीपोत्सव...

राममंदिर की पहली वर्षगांठ पर विश्वनाथ धाम में जलेंगे दीप, पूरी काशी मनाएगी दीपोत्सव...

वाराणसी जिला ब्यूरो। अयोध्या में राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा की पहली वर्षगांठ के उत्सव का उल्लास काशी में भी नजर आएगा। 11 जनवरी को बाबा विश्वनाथ धाम से लेकर शहर के मंदिरों में अनुष्ठान के साथ ही दीपोत्सव का आयोजन होगा। घर-घर भगवान राम के नाम पर दीप जलाए जाएंगे। सामाजिक संस्थाओं की ओर से भी धार्मिक व सांस्कृतिक आयोजन होंगे।

अयोध्या के राम मंदिर में बालक राम की प्राण प्रतिष्ठा 22 जनवरी 2024 को पौष शुक्ल द्वादशी को हुई थी। काशी के आचार्य पं. लक्ष्मीकांत दीक्षित और पं. गणेश्वर शास्त्री द्राविड़ ने प्राण प्रतिष्ठा के अनुष्ठान को पूर्ण कराया था।

पौष शुक्ल द्वादशी की तिथि इस बार 11 जनवरी को पड़ेगी। इसी दिन राममंदिर में भगवान राम के विग्रह बालक राम की प्राण प्रतिष्ठा के एक साल पूरे होंगे। इस अवसर पर श्री काशी विश्वनाथ मंदिर में दीपोत्सव का आयोजन किया जाएगा।

वहीं, अन्नपूर्णा मंदिर, विशालाक्षी मंदिर, दुर्गा मंदिर, दक्षिणेश्वरी काली, मणि मंदिर सहित शहर के सभी मंदिरों में दीपोत्सव के साथ ही विविध अनुष्ठान होंगे। शहर के राममंदिरों में भी आयोजन की तैयारियां चल रही हैं। इसके अलावा शहर की सामाजिक संस्थाएं भी इस दिन को यादगार बनाने के लिए धार्मिक व सांस्कृतिक अनुष्ठान करेंगे।

गंगा के तट पर गंगा आरती की समितियों की ओर से भी मां गंगा की विशेष आरती के आयोजन होंगे। श्री काशी विश्वनाथ मंदिर के मुख्य कार्यपालक अधिकारी विश्वभूषण मिश्र ने बताया कि 11 जनवरी को राममंदिर में भगवान राम की प्राणप्रतिष्ठा के एक वर्ष पूर्ण होने पर धाम में दीप जलाए जाएंगे।