पीएम मोदी ने एक घंटे में दूसरी बार की सीएम योगी से बात, भगदड़ के बाद बचाव कार्य जारी.. किसी भी श्रद्धालुओं के मरने की खबर नहीं...
ब्यूरो, महाकुंभ नगर। महामंडलेश्वर प्रेमानंद गिरी ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि बड़े दुख का समाचार है। उन्होंने कहा कि महाकुंभ सेना के हवाले कर देना चाहिए। इस दौरान वो भगदड़ के बारे में बात करते हुए भावुक हो गए। जगदगुरू स्वामी रामभद्राचार्य ने लोगों से अपील की है कि त्रिवेणी स्नान का मोह न करें, जहां हैं वहीं से स्नान कर लें। उन्होंने अखाड़ों से अपील की आज का अमृत स्नान न करें। जो लोग कैंप में है वो वहीं रहे।
वहीं, कथावाचक, देवकीनंदन ठाकुर ने कहां कि आप जहां भी हों वहीं स्नान करें, इसके लिए संगम नोज तक आने की आवश्यकता नहीं है।अखाड़ा परिषद के महामंत्री और जूना अखाड़े के संरक्षक महंत हरि गिरि ने अपील की है कि लोग जहां भी हैं, वहीं गंगा में स्नान करके अपने घर लौट जाएं। महाकुंभ में भगदड़ के बाद महंत ने कहा कि प्रयागराज की सीमा के अंदर हो या बाहर, गंगा स्नान करने पर वही पुण्य मिलेगा।
हादसे के बाद जहां अखाड़ों ने अमृत स्नान रद्द कर दिया है वहीं लोग अभी भी पुलिस के निर्देशों को नहीं मान रहे हैं और संगम की ओर मना करने पर भी लगातार बढ़ते जा रहे हैं।
अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष रवींद्र पुरी ने कहा कि जो घटना हुई उससे हम दुखी हैं। हमारे साथ हजारों श्रद्धालु थे... जनहित में हमने फैसला किया कि अखाड़े आज स्नान में हिस्सा नहीं लेंगे। मैं लोगों से अपील करता हूं कि वे आज के बजाय वसंत पंचमी पर स्नान के लिए आएं।
यह घटना इसलिए हुई क्योंकि श्रद्धालु संगम घाट पहुंचना चाहते थे। इसके बजाय उन्हें जहां भी पवित्र गंगा दिखे, वहीं डुबकी लगा लेनी चाहिए। यह प्रशासन की गलती नहीं है, करोड़ों लोगों को संभालना आसान नहीं है। हमें अधिकारियों के साथ सहयोग करना चाहिए।
संगम तट के पास मची भगदड़ और घटना से जुड़ी जानकारी के लिए प्रधानमंत्री मोदी ने मुख्यमंत्री योगी से बात की है। प्रधानमंत्री ने घटनाक्रम की समीक्षा की तथा तत्काल सहायता उपाय करने का आह्वान किया।