"प्रयागराज महाकुंभ ठंड में नहाकर क्या? इंसान मरेगा" महाकुंभ को लेकर विधायक के बिगड़े बोल, मुसलमानों की एंट्री पर कही ये बात...
Mahakumbh mela 2025: प्रयागराज में महाकुंभ मेले को लेकर खूब चर्चा हो रही है। इस महामेले की तैयारियां जोरों पर हैं और इसे लेकर खूब बयानबाजी भी हो रही है। देश ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया की निगाहें इस महाकुंभ पर टिकी हैं। उत्तर प्रदेश सरकार हर तरह से व्यवस्थाएं दुरुस्त करने की कोशिश कर रही है और सरकार लगातार इसके दावे भी करती रही है, लेकिन कुछ लोग महाकुंभ में मुसलमानों के प्रवेश पर रोक लगाने की बात कर रहे हैं तो कुछ लोग उनके प्रवेश से सौहार्द बढ़ाने की बात कर रहे हैं।
पानी और व्यवस्था दोनों खराब
इस बीच जमानिया विधायक और समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय सचिव ओम प्रकाश सिंह ने बीजेपी और उसके महाकुंभ आयोजनों पर जमकर निशाना साधा है। उन्होंने तंज कसते हुए बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि मुसलमान चाहेंगे तो मैं उन्हें कुंभ ले जाऊंगा। सपा विधायक ने यह भी कहा कि सबकी एक मां होती है। सपा विधायक ने यह भी कहा कि कुंभ में नहाने से इंसान मर जाएगा, क्योंकि पानी के साथ-साथ वहां की व्यवस्था भी खराब है। सिर्फ पैसे की लूट हो रही है। उन्होंने कहा कि यह जुल्म करने वालों का राज है।
कुंभ पर तंज कसा
ओम प्रकाश सिंह ने कुंभ पर तंज कसते हुए कहा कि इतनी ठंड है, यहां नहाने से इंसान मर जाएगा, पानी भी खराब है और व्यवस्था भी खराब है। सपा विधायक ने आगे कहा कि कुंभ में काम दिखाकर पैसे की लूट हो रही है। यह सरकार जुल्म करने वाली है. कुंभ में मुसलमानों के प्रवेश पर रोक को लेकर विधायक ने कहा कि ऐसी कोई बात नहीं है, मुसलमान चाहेंगे तो मैं उन्हें ले जाऊंगा। वो इसलिए क्योंकि गंगा मां है और मां सबकी होती है।
लोकतांत्रिक सरकार पर आरोप
जमानिया से विधायक और पूर्व मंत्री ओम प्रकाश सिंह शनिवार को जिला योजना समिति की बैठक के लिए गाजीपुर पहुंचे थे, जहां उन्होंने प्रदेश सरकार पर ये सवाल उठाए। साथ ही उन्होंने कहा कि देश पर राज करने वाले का न तो कोई अपना होता है और न ही उसके पास कोई सपना होता है। ऐसा पहली बार हो रहा है कि लोकतांत्रिक सरकार जुल्म का काम कर रही है।
घर उजाड़ने वाले लोग
विधायक ने अपने बयान में ये भी कहा कि उत्तर प्रदेश की जनता इन लोगों को पहले से ही जान चुकी है, क्योंकि इनका शासन फासीवादी सरकार की तरह है। संभल मामले को लेकर सपा विधायक ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि ये सरकार सिर्फ खुदाई करने वाली सरकार है। ये घर बनाने वाले नहीं, घर उजाड़ने वाले हैं। उन्होंने कहा कि सूरदास ऑपरेशन कर रहे हैं, ऐसे में आंख खराब होना तय है, अगर बच गया तो अल्लाह की कृपा है।