वाराणसी जिले में कज्जाकपुरा से हटवाई गई झुग्गी-झोपड़ी, निर्माण तोड़ कर किया गया ध्वस्त, शहरभर में चला अवैध निर्माण तोड़ो अभियान...
जिला, ब्यूरो। वाराणसी नगर निगम की ओर से कज्जाकपुरा स्थित सरकारी जमीन पर बसे झुग्गी-झोपड़ी में रहने वालों को खदेड़ा। दरअसल, कज्जाकपुरा तिराहे पर स्थित नगर निगम के जोनल कार्यालय के बगल में निगम की जमीन है।इस जमीन पर पहले जिला संक्रमण अस्पताल था। जिसे दो साल पहले तोड़ कर ध्वस्त कर दिया गया, लेकिन अस्पताल परिसर के आसपास झुग्गी-झोपड़ी में रहने वाले रहे। सुबह प्रवर्तन दल मौके पर पहुंची और करीब 50 झुग्गी झोपड़ी समेत कच्चे-पक्के निर्माण को तोड़ कर ध्वस्त कर दिया।
इस दौरान निगम की टीम को लोगों के आक्रोश का सामना भी करना पड़ा। झोपड़ी में रहने वालों ने बताया कि वह सालों से यहां रहते आए हैं। नगर निगम ने बिना किसी सूचना के ही उनके घरों को तोड़ दिया। जिसके कारण वह सड़क पर आ गए। आरोप लगाया कि शासन की ओर से 50 से अधिक परिवार को रहने के लिए पक्का मकान देने का आश्वासन मिला था, लेकिन झोपड़ी में ही रहना पड़ रहा है।
उधर, सिगरा स्थित वरुणा होटल के पीछे लल्लापुरा रोड से अतिक्रमण हटवाकर सफाई करवाई। सारनाथ क्षेत्र के बुद्ध मंदिर रोड, मुनारी रोड से अतिक्रमण हटवाए। गोदौलिया चौराहे से दशाश्वमेध घाट, शीतला घाट, राजेंद्र घाट तक अतिक्रमण हटवाए।
कछवारोड में पुलिस ने सर्विस रोड से हटवाईं दुकानें
प्रयागराज में महाकुंभ को देखते हुए ठटरा अंडरपास के पास शुक्रवार को पुलिस ने दुकानें हटवाईं। ठेला पटरी दुकानदार राजू केसरी, पताली राजभर, अर्जुन गुप्ता और कन्हैया लाल मौर्य का आरोप है कि सर्विस मार्ग पर ऑटो स्टैंड के कारण जाम लगता है। पुलिस इस पर ध्यान न देकर पटरी दुकानदारों को निशाना बना रही है।
सड़क पर ठेले खड़े देख इंस्पेक्टर कैंट को लगाई फटकार
शहर की यातायात व्यवस्था का निरीक्षण करने निकले पुलिस आयुक्त ने गोलघर कचहरी क्षेत्र में सड़क पर ठेले खड़े देख कर इंस्पेक्टर कैंट राजकुमार को फटकार लगाई। पुलिस आयुक्त ने कहा कि सुगम यातायात में बाधक बनने वालों पर शनिवार से मुकदमा दर्ज न करने पर कार्रवाई के लिए तैयार रहें। अतिक्रमण हटाने और सुगम यातायात को लेकर जो भी थानाध्यक्ष गंभीरता नहीं बरतेगा, वह विभागीय कार्रवाई की जद में आएगा।
पुलिस आयुक्त ने महाकुंभ-2025 के मद्देनजर चलाये जा रहे ऑपरेशन चक्रव्यूह के तहत विभिन्न स्थानों पर की जा रही चेकिंग का निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि बगैर नंबर के वाहन, दोपहिया वाहन पर तीन सवारी और चेन स्नेचिंग के हॉट स्पॉट पर चेकिंग की जाए।
चेकिंग के दौरान आमजन के साथ दुर्व्यवहार की शिकायत न आए। चेकिंग के दौरान वीडियोग्रॉफी की जाए। काशी आने वाले श्रद्धालुओं के मद्देनजर पुलिस लगातार पेट्रोलिंग करे। निरीक्षण के दौरान पुलिस आयुक्त ने कैंट स्टेशन, अंधरापुल, महमूरगंज और मंडुवाडीह में यातायात व्यवस्था का जायजा लिया।