Headlines
Loading...
आज दोपहर सिद्धनाथदरी के पास ट्रैक्टर पलटने से मची चीख-पुकार, बेटी को खिचड़ी पहुंचाने जा रहे पिता की मौत, तीन की हालत गंभीर...

आज दोपहर सिद्धनाथदरी के पास ट्रैक्टर पलटने से मची चीख-पुकार, बेटी को खिचड़ी पहुंचाने जा रहे पिता की मौत, तीन की हालत गंभीर...

मिर्जापुर, ब्यूरो। खिचड़ी का सामान और ट्रैक्टर-ट्रॉली पर भूसा लादकर बेटी के घर जा रहे पिता की शुक्रवार दोपहर सिद्धनाथ दरी के पास राजगढ़-चुनार मार्ग के तीव्र ढलान पर ट्रैक्टर पलटने से दबकर मौत हो गई। ट्रैक्टर पर सवार नाती-नातिन और गांव का युवक गंभीर रूप से घायल हो गया।

हादसे के बाद सभी घायलों को सीएचसी राजगढ़ लाया गया। जहां नातिन की हालत गंभीर देख चिकित्सक ने ट्रॉमा सेंटर मिर्जापुर रेफर कर दिया।

मड़िहान थाना क्षेत्र के लालपुर नौडीहा गांव निवासी पन्नालाल (60) की बेटी रानी की शादी बरगवां गांव में हुई है। बेटी रानी के पति की मौत के बाद एक बेटा और एक बेटी नाना के घर पर ही रहने लगे।

शुक्रवार दोपहर पन्ना लाल ट्रैक्टर-ट्रॉली में खिचड़ी का सामान, भूसा लादकर नतिनी अलका पटेल (12), नाती लव (6) और गांव के ही विमलेश (30) को ट्रैक्टर बैठाकर बरगवां गांव बेटी के घर खिचड़ी पहुंचाने जा रहे थे। सक्तेशगढ़ पुलिस चौकी क्षेत्र के सिद्धनाथ दरी के पास राजगढ़-चुनार मार्ग के तीव्र ढलान पर ट्रैक्टर का ब्रेक फेल हो गया।

परिजनों में मचा कोहराम

ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर पलट गया। इसमें ट्रैक्टर चालक पन्नालाल नीचे दब गया। घायलों का चीख-पुकार सुनकर वहां से गुजर रही सवारियों से भरी बस के चालक ने रोक दी। बस सवार लोग नीचे उतरे और कड़ी मशक्कत के बाद किसी तरह ट्रैक्टर के नीचे दबे घायलों को बाहर निकाला।

एंबुलेंस से सभी को सीएचसी राजगढ़ में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान चालक पन्ना लाल की मौत हो गई। जबकि गंभीर रूप से घायल अलका की हालत गंभीर देख उसे ट्रॉमा सेंटर मिर्जापुर रेफर कर दिया गया।

किसान की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया। सूचना पर पहुंची राजगढ़ पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। राजगढ़ थाना प्रभारी महेंद्र पटेल ने बताया कि ट्रैक्टर पलटने से चालक की मौत हो गई। इसकी सूचना पर परिवार वालों को दे कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।