Headlines
Loading...
महाकुंभ में कल जहां लगी थी भीषण आग, वहां आज कैसे हैं हालात? देखिए- इन तस्वीरों में...

महाकुंभ में कल जहां लगी थी भीषण आग, वहां आज कैसे हैं हालात? देखिए- इन तस्वीरों में...

महाकुंभनगर से जुड़े रिपोर्ट। ये आग महाकुंभ मेला क्षेत्र के सेक्टर 19 में दोपहर 4.00 बजे के आसपास लगी. आग शिविर में रखे गैस सिलेंडर तक पहुंच गई, जिसकी वजह से सिलेंडर में भी धमाका हो गया था।

इस भीषण आग में गीता प्रेस के 175 कैंप जलकर राख हो गए हैं। हालांकि गनीमत ये रही है कि इस आग में कोई जानमाल की हानि नहीं नहीं हुई।
 

अग्निशमन विभाग ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आग पर काबू पाया। सीएम योगी आदित्यनाथ ने इसके बाद घटना स्थल का दौरा किया।

जिस जगह पर लग आग की भीषण लपटे दूर-दूर तक दिखाई दे रही थी आज वहां राख बिखरी हुई है।
 

आग की वजह से गीता प्रेस के 175 कैंप जमकर राख हो गए हैं। जिसके बाद अब यहां पर पुनर्वास का काम शुरू हो गया है।


सीएम योगी ने मेला प्रशासन को आग से प्रभावित शिविरों का 4-5 दिनों के भीतर पुनर्वास कराने के निर्देश दिए हैं।

 
वहीं आज सोमवार को अग्निशमन विभाग DG अविनाश चौहान भी घटना स्थल पर पहुंचे। उन्होंने दावा किया है कि विभाग की ओर से और टीमें तैनात होंगी।
 

इस घटना के मजिस्ट्रियल जाँच के भी आदेश दे दिए गए हैं।
 

महाकुंभ में लगी आग के बाद हुए नुक़सान का आंकलन किया जा रहा है। सुबह से ही घटनास्थल पर आला अधिकारी निरीक्षण के लिए पहुंच रहे हैं
 

मेला प्रशासन तेजी से इस क्षेत्र में फिर से पुनर्वास की कोशिशों में जुट गया है।