वाराणसी गाजीपुर रोड कैथी टोल प्लाजा पर कार में लगी आग, धू-धू कर जल उठी, लोगों ने कूदकर किसी तरह बचाई अपनी जान...
बड़ी खबर :: वाराणसी से गाजीपुर जा रही एक कार में कैथी टोल प्लाजा पर अचानक से आग लग गई। आग का विकराल रूप देख मौके पर अफरा- तफरी मच गई। गनीमत रही कि कार सवार सभी लोग सुरक्षित हैं।
आग का विकराल रूप देखकर लोग दूर ही खड़े होकर वीडियो बनाते रहे और तस्वीरें लेते रहे।लेकिन, आग का तांडव देख कोई पास जाने की हिम्मत नहीं जुटा पा रहा है।
आग लगने की वजह अभी स्पष्ट नहीं हो सकी है। चौबेपुर थाने की पुलिस की मौजूदगी में आग बुझाने का प्रयास किया जा रहा है।
आग लगने के कारण वाराणसी से गाजीपुर हाईवे पर फिलहाल आवागमन बाधित है।