चीनी मांझे से कटी युवक की गर्दन, बाइक से गिरा तो धड़ से लटकी रह गई... पीछे बैठे दोस्त की भी नाक कटी.. रात में ही हो रहा पोस्टमार्टम...
जिला, ब्यूरो। मेरठ जिला में राजगढ़ी चौराहे के पास चीनी मांझे की चपेट में आकर गर्दन कटने से बाइक सवार सुहेल (21) की मौके पर ही मौत हो गई। बाइक पर पीछे बैठे उसके दोस्त नवाजिश (22) की नाक कट गई। उसे मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है।घटना का एक हृदय विदारक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें सुहेल की गर्दन पूरी तरह कटी हुई दिख रही है।
मेडिकल थाना क्षेत्र के गांव कमालपुर का रहने वाला सुहेल पुत्र जान मोहम्मद अपने दोस्त नवाजिश के साथ सोमवार शाम बाइक पर लिसाड़ी गेट क्षेत्र में मांझा खरीदने आया था। लिसाड़ी क्षेत्र के गोला कुआं से मांझा खरीदने के बाद दोनों बाइक से घर लौट रहे थे। बाइक सुहेल चला रहा था, जबकि नवाजिश पीछे बैठा था।
जब वे शास्त्रीनगर एल ब्लॉक से होकर पीवीएस मॉल की तरफ से तेजगढ़ी चौराहे ओर जा रहे थे, तभी एबी कट पर चीनी मांझे की चपेट में आकर बाइक चला रहे सुहेल की गर्दन कट गई। चीनी मांझे ने पीछे बैठे नवाजिश को भी चपेट में ले लिया और उसकी भी नाक कटने से वह गंभीर घायल हो गया। गर्दन कटने के बाद सुहेल की बाइक भी सड़क पर गिर गई। मौके पर राहगीरों की भीड़ एकत्र हो गई।
खून से लथपथ दोनों युवकों को मेरठ मेडिकल कॉलेज ले जाया गया, जहां पर डॉक्टरों ने सुहेल को मृत घोषित कर दिया। नवाजिश को उपचार के लिए भर्ती कर लिया। उसकी नाक पर कई टांके लगे हैं। पुलिस द्वारा हादसे की सूचना दिए जाने पर दोनों के परिजन मौके पर पहुंच गए। सुहेल के पिता जान मोहम्मद ने बताया कि वह मजदूरी करता था। उसे पत्थर काटने की मशीन ठीक कराने के लिए मेरठ भेजा था। वहीं एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह ने बताया कि शव का रात में ही पोस्टमार्टम कराया जा रहा है।