Headlines
Loading...
महाकुंभ बेफिक्र होकर आइए..न टेंट की टेंशन लें, न ही खाने की, मात्र इतने रुपए में रुकने की होगी व्यवस्था और खाने की..जानिए...

महाकुंभ बेफिक्र होकर आइए..न टेंट की टेंशन लें, न ही खाने की, मात्र इतने रुपए में रुकने की होगी व्यवस्था और खाने की..जानिए...

जिला ब्यूरो, प्रमुख।(S.K.Gupta)प्रयागराज महाकुंभ में हर रोज लाखों श्रद्धालु पहुंचकर आस्था की डुबकी लगा रहे हैं। महाकुंभ मेला फुल हो गया है। ऐसे में श्रद्धालुओं के सामने वहां ठहरने और खाने की व्यवस्था बड़ी चुनौती बन रही है। इन समस्याओं का सामधान लेकर आया है।

बता दें कि महाकुंभ में श्रद्धालुओं को रात गुजारने के लिए 10 से 15 हजार रुपए का चार्ज किया जाता है। जो हर किसी श्रद्धालु के लिए दे पाना संभव नहीं है। ऐसे में श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की दिक्कत न हो, उसके लिए सामाजिक संस्थाओं की पहल की है। सामाजिक संस्थाओं ने मेला प्राधिकरण से अलग से जगह ली है।

गंगा किनारे बारू तट में 3 हजार में 1 टेंट मिल रहा है, जिसमें 7 लोगों के रुकने की जगह है। रही बात खाने की तो मेला क्षेत्र में कई जगह भंडारे की व्यवस्था की जाती है। जहां श्रद्धालु भरपेट खाना खा सकते हैं। वहीं समाज सेवियों का कहना है कि कुंभ में रखने की व्यवस्था ही सबसे बड़ा पुण्य कर्म है।