ऑटो कॉरिडोर ::अब काशी के चौराहों-तिराहों को करेगा जाम मुक्त, नगर निगम ने बनाया एक प्लान जानें क्या है खास?...
वाराणसी जिला, ब्यूरो। शहर के प्रमुख चौराहों और तिराहों को जाम से मुक्त कराने के लिए ऑटो कॉरिडोर बनाया जाएगा। इससे ऑटो चालक एक लेन में ही रहेंगे। इससे सड़कों पर जाम नहीं लगेगा। इसकी शुरुआत कैंट से रोडवेज बस स्टेशन के पास की जा रही है। यहां पर नगर निगम की ओर से ऑटो कॉरिडोर का निर्माण कराया जा रहा है। इसके बेहतर परिणाम नजर आए तो शहर के अन्य क्षेत्रों में भी इसका निर्माण कराया जाएगा।
यातायात सुरक्षा समिति की बैठक में ऑटो काॅरिडोर बनाने का मुद्दा उठाया गया था। शहर के जनप्रतिनिधियों की ओर से कहा गया था कि चौराहों और तिराहों पर ऑटो के लिए एक निर्धारित कॉरिडोर का निर्माण होना चाहिए। इससे ऑटो चालक कॉरिडोर से बाहर नहीं आएंगे और सड़कों पर बेतरतीब ऑटो खड़े करके जाम नहीं लगाएंगे।
नगर निगम की ओर से शहर में बनाए गए पार्किंग स्थलों के आसपास ई-रिक्शा चालकों और ऑटो चालकों की भरमार होती है। सवारियों के भरने के चक्कर में चारों तरफ सड़कों पर वाहन खड़े होने से जाम की समस्या पैदा होती है। ऑटो कॉरिडोर में ऑटो इस तरह से लाइन में खड़े होंगे कि यहां आने वाली सवारियां खुद ही ऑटो तक आसानी से पहुंच जाएंगी। इससे यातायात प्रभावित नहीं होगा।
पहले चरण में माॅडल के तौर पर कैंट स्टेशन से रोडवेज के पास बनाया जाएगा। इसका प्रयोग सफल होने पर शहर के अन्य हिस्सों में भी लागू करने की तैयारी है। मेयर अशोक कुमार तिवारी ने मीडिया को बताया कि शहर में बेहतर यातायात के लिए नगर निगम की ओर से प्रयास किया जा रहा है। जल्द ही इसका फायदा लोगों को मिलेगा।