वाराणसी जिले के अस्पतालों और स्वास्थ्य केंद्रों की ओपीडी में अब सीएमओ, एसीएमओ और डिप्टी सीएमओ भी मरीजों को देखेंगे...
सीएमओ डॉ. संदीप चौधरी शहरी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दुर्गाकुंड, चौकाघाट और शिवपुर में मरीज देखेंगे
वाराणसी जिले के अस्पतालों और स्वास्थ्य केंद्रों की ओपीडी में अब सीएमओ, एसीएमओ और डिप्टी सीएमओ भी मरीजों को देखेंगे। इसका ड्यूटी चार्ट जारी कर दिया गया है। सुबह 9 बजे से 11 बजे तक डॉक्टरी परामर्श के लिए इन अधिकारियों की ड्यूटी तय कर दी गई है।
उन्होंने बताया कि वो खुद सप्ताह में तीन दिन और रोज दो घंटे इलाज कार्य करेंगे। ओपीडी में मरीजों का परीक्षण भी करेंगे। अलग-अलग अधिकारियों के लिए अलग-अलग अस्पताल भी आवंटित किए गए हैं।
ये डॉक्टर यहां देखेंगे मरीज
* डॉ. संजय कुमार राय शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मदनपुरा, भेलूपुर और एसवीएम चिकित्सालय भेलूपुर
* डॉ. एसएस कनौजिया - सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चोलापुर
* डॉ. एके मौर्या शिवपुर- सारनाथ और चौकाघाट के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र
* डॉ राजेश प्रसाद - शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मंडुवाडीह और दुर्गाकुंड
* डॉ. हरिश्चंद्र मौर्या - शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पांडेयपुर, अर्दली बाजार और शिवपुर
* डॉ. पीयूष राय - टीबी यूनिट कबीरचौरा
* डॉ. वाईबी पाठक - शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मंडुआडीह, बजरडीहा और दुर्गाकुंड
* डॉ. अमित सिंह -टीबी यूनिट कबीरचौरा।