Headlines
Loading...
दक्षिण अफ्रीका की जीत और पाकिस्तान के हार से बदल गया पॉइंट्स टेबल का नक्शा, जानें क्या है भारत की स्थिति...

दक्षिण अफ्रीका की जीत और पाकिस्तान के हार से बदल गया पॉइंट्स टेबल का नक्शा, जानें क्या है भारत की स्थिति...

South Africa vs Pakistan, ICC World Test Championship 2023-2025: दक्षिण अफ्रीका और पाकिस्तान के बीच खेले जाने वाले दो मैचों की टेस्ट सीरीज का समापन हो चुका है। मेजबान टीम अफ्रीका को दोनों ही टेस्ट मुकाबलों में जीत मिली है। जिसके साथ ही प्रोटियाज ने WTC की अंकतालिका में अपनी स्थिति को और मजबूत कर लिया है। 12 मुकाबलों के बाद अब उसके नाम 69.44 पीसीटी अंक हैं। वहीं दूसरे स्थान पर और कोई नहीं। हाल ही में टीम इंडिया को बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में धुल चटाने वाली ऑस्ट्रेलिया है। ऑस्ट्रेलिया के नाम मौजूदा समय में 17 मुकाबलों के बाद 63.73 पीसीटी अंक हैं।

इन दोनों टीमों के बाद तीसरे स्थान पर टीम इंडिया का नाम आता है. ब्लू टीम ने मौजूदा चक्र में कुल 19 मैच खेले हैं. इस बीच उसे नौ मैचों में जीत मिली है, जबकि आठ मैचों में शिकस्त का सामना करना पड़ा है. जिसके बाद उसके नाम 50.00 पीसीटी अंक हैं।

अफ्रीकी टीम को मौजूदा सीजन में मिली है महज तीन हार 

दक्षिण अफ्रीकी टीम की मौजूदा सीजन में जितनी सराहना की जाए, उतनी कम है. उसके उम्दा खेल का अंदाजा आप इसी बात से लग सकते हैं कि जारी सीजन में उसने कुल 12 मैच खेले हैं. इस बीच उसे नौ मुकाबलों में जीत मिली है, जबकि महज तीन मुकाबलों में शिकस्त का सामना करना पड़ा है। 

ये तीनो हार उसे भारत और न्यूजीलैंड के खिलाफ झेलनी पड़ी है. भारत ने उसे एक मैच में हराया था, जबकि न्यूजीलैंड की टीम के खिलाफ उसे वाइटवॉश का सामना करना पड़ा था।

आठवें पायदान पर है पाकिस्तान 

वहीं बात करें विपक्षी टीम पाकिस्तान के बारे में तो वह अफ्रीकी टीम के खिलाफ वाइटवॉश झेलने के बाद अंकतालिका में आठवें स्थान पर स्थित है. ग्रीन टीम ने जारी सीजन में 12 मैच खेले हैं. इस बीच उसे चार मैचों में जीत मिली है, जबकि आठ मुकाबलों में शिकस्त का सामना करना पड़ा है. उसके नाम 27.78 पीसीटी पॉइंट हैं।