Headlines
Loading...
शीतला चौकिया धाम में आयोजित तीन दिवसीय शृंगार महोत्सव के दूसरे दिन कल्लू व आम्रपाली ने बिखेरा जलवा,भोजपुरी गीत पर,जमकर झूमे लोग...

शीतला चौकिया धाम में आयोजित तीन दिवसीय शृंगार महोत्सव के दूसरे दिन कल्लू व आम्रपाली ने बिखेरा जलवा,भोजपुरी गीत पर,जमकर झूमे लोग...

जिला ब्यूरो, प्रमुख। जौनपुर शीतला चौकिया धाम में आयोजित तीन दिवसीय शृंगार महोत्सव के दूसरे दिन शनिवार को पूर्वांचल के प्रसिद्ध भोजपुरी कलाकारों ने अपने शानदार कार्यक्रमों की मनमोहक प्रस्तुति से दर्शकों को मंत्र मुग्ध कर दिया।इस महोत्सव में शामिल होने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी थी। सभी कलाकारों का महंत विवेकानंद पंडा ने स्वागत किया।

मुख्य अतिथि एडीएम अजय अंबष्ट, आयोजक भोजपुरी फिल्म एक्टर आशीष माली ने दीप प्रज्ज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। सर्वप्रथम लखनऊ से सलीम सागर की टीम ने गणेश वंदना की भक्तिमय विहंगम झांकी प्रस्तुत की। पूर्वांचल के भोजपुरी कलाकार अरविंद अकेला और अभिनेत्री आम्रपाली दुबे ने प्रस्तुति दी।

कल्लु ने माई हो तनी आ जइतू भक्तिमय व देवीगीत की प्रस्तुति देकर श्रोताओं को भाव- विभोर कर दिया। पूर्वांचल की सविता मौर्या, प्रसिद्ध यूट्यूबर अभिनेत्री रोली जौनपुरी, रोहित रुद्र मडियाहूं आदि के गीतों पर दर्शक भक्तिरस में सराबोर होकर जमकर झूमते व नाचते- गाते नजर आए।

वहीं 7 वर्षीय गुनगुन के कार्यक्रम की अद्भुत प्रस्तुति देख लोग आनंदित हो उठे। इस मौके पर अमरदेव माली, छोटेलाल माली, सूरज सेठ, संतोष कुमार मिश्रा, अरुण पंडा, मोनी पंडा आदि मौजूद रहे।