नौ जनवरी को प्रयागराज आएंगे सीएम आदित्य नाथ योगी, दो हजार करोड़ की परियोजना का देंगे तोहफा...
प्रयागराज, जिला ब्यूरो। महाकुम्भ की तैयारियों की समीक्षा के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ नौ जनवरी को प्रयागराज आएंगे। सीएम प्रयागराज में लगभग चाढ़े चार घंटे रहेंगे और अस्थायी परियोजनाओें का लोकार्पण करेंगे। इस दौरान नाथ संप्रदाय के शिविर जाएंगे और अखाड़े के संतों के साथ बात करेंगे।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के प्रयागराज आने का कार्यक्रम लगभग फाइनल हो गया है। मौसम ठीक रहा तो सीएम सुबह 11 बजे हेलीकॉप्टर से प्रयागराज आएंगे, नहीं तो बमरौली एयरपोर्ट आएंगे। यहां से मेला प्राधिकरण आएंगे।
पहले सीएम योगी मेला क्षेत्र का भ्रमण करेंगे और फिर नाथ संप्रदाय के शिविर में पूजन के लिए जाएंगे। यहां से अखाड़ों से मिलने जाएंगे और फिर मेला प्राधिकरण कार्यालय में अफसरों के साथ बैठक कर सकते हैं।
मुख्यमंत्री लगभग दो हजार करोड़ रुपये की अस्थायी और कुछ स्थायी परियोजनाओं का लोकार्पण करेंगे। जिसमें यूपी स्टेट पवेलियत, टेंट कॉलोनी, 30 पांटून ब्रिज, 650 किमी की अस्थाई सड़क, मेला क्षेत्र में तैयार हो रहे 16 थिमैटिक गेट, फूड कोर्ट, मीडिया कॉलोनी आदि अस्थायी परियोजना में शामिल हैं।
वहीं बोट क्लब पर लेजर शो, मंदिरों के निर्माण कार्य का भी लोकार्पण कर सकते हैं। इसके बाद शाम लगभग पांच बजे बमरौली एयरपोर्ट से लखनऊ के लिए रवाना होंगे।