प्रयागराज :: भारत देश के रक्षा मंत्री राजनाथसिंह पहुंचे मंत्री नंदी के घर, मंडल अध्यक्षों से भी की मुलाकात, लिया इलाहाबादी नाश्ते का स्वाद...
जिला, ब्यूरो। प्रयागराज महाकुंभ में पहुंचे देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने संगम में डुबकी लगाने के बाद यूपी के कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी के बहादुरगंज स्थित आवास पर पहुंचे। राजनाथ ने मंत्री के परिवारीजनों के साथ मुलाकात की। करीब 40 मिनट तक वह नंदी के आवास पर रहे। उन्होंने मंत्री नंदी के सामाजिक कार्यों एवं राजनैतिक कार्यशैली की प्रशंसा की। पूर्व महापौर अभिलाषा गुप्ता नंदी ने रक्षा मंत्री को कुंभ कलश प्रदान कर हार्दिक स्वागत और अभिनंदन किया।
रक्षा मंत्री करीब 40 मिनट तक मंत्री नंदी के आवास पर परिवार के साथ मौजूद रहे। नंदी ने रक्षा मंत्री को अपने जनसंपर्क कार्यालय का भ्रमण कराते हुए गरीब परिवारों की बेटियों की शादी में दिए जाने वाले बर्तन और साड़ी दिखाए। साथ ही विधानसभा क्षेत्र में माइक्रो मैनेजमेंट के माध्यम से वोटर लिस्ट, पन्ना प्रमुख एवं बूथ मैनेजमेंट का अवलोकन कराया।
इसके बाद मंत्री नंदी ने शहर दक्षिणी विधानसभा के अंतर्गत आने वाले पांच मंडलों के वर्तमान एवं पूर्व मंडल अध्यक्षों से रक्षा मंत्री का परिचय व भेंट करवाया। रक्षा मंत्री के साथ प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री अनिल राजभर जी भी मौजूद रहे। मंत्री नंदी ने रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के आगमन के लिए उनका आभार व्यक्त किया।
पुष्प वर्षा कर किया गया जोरदार स्वागत
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के मंत्री नंदी के बहादुर गंज स्थित आवास पहुंचने पर शहरवासियों ने जोरदार स्वागत किया। पुष्प वर्षा के साथ जोरदार नारों एवं जय श्री राम के उद्घोष के बीच रक्षा मंत्री का अभिनन्दन किया। इस दौरान बड़ी संख्या में लोग सड़क किनारे खड़े रहे। सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे। पुलिस एवं पीएसी के जवान बड़ी संख्या में तैनात रहे।
इलाहाबादी नाश्ते का लिया आनंद
संगम नगरी प्रयागराज धर्म एवं अध्यात्म के साथ ही अपने बेहतरीन स्वाद के लिए भी जाना जाता है। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह मंत्री नंदी के घर पहुंचे तो उन्हें नाश्ते में प्योर इलाहाबादी नाश्ता दिया गया। मंत्री नंदी ने अपने हाथों से सभी अतिथियों को नाश्ता दिया।