प्रयागराज महाकुंभ हमारी सांस्कृतिक अस्मिता का सनातन पीठ है...स्वच्छता को मजबूरी नहीं संस्कार में लाये..सरदार पतविंदर सिंह...
प्रयागराज महाकुंभ हमारी सांस्कृतिक अस्मिता का सनातन पीठ है..स्वच्छता को मजबूरी नहीं संस्कार में लाये।
नैनी, प्रयागराज ब्यूरो। भारतीय जनता पार्टी
अल्पसंख्यक मोर्चा काशी क्षेत्र, क्षेत्रीय उपाध्यक्ष सरदार पतविंदर सिंह ने महाकुंभ मे श्रद्धालुओं के मध्य विचरण करते हुए कहा कि स्वच्छता को मजबूरी नहीं संस्कार में लाये प्रयागराज महाकुंभ को साफ-सुथरा व स्वच्छ बनाएं।
क्षेत्रीय उपाध्यक्ष सरदार पतविंदर सिंह ने आगे कहा कि गंगा-जमुना और सरस्वती के संगम पर तीर्थराज प्रयाग में आयोजित होने वाला महाकुंभ धरती के किसी एक स्थान पर होने वाला धार्मिक पर्व सबसे बड़ा समागम है।
क्षेत्रीय उपाध्यक्ष सरदार पतविंदर सिंह ने आगे कहा कि यह प्रथम महाकुंभ है जब श्री राम लला अपनी जन्मभूमि पर नव निर्मित भव्य मंदिर में विराजमान है। महाकुंभ हमारी सांस्कृतिक अस्मिता का जीवंत स्मारक है महाकुंभ ऐसे अवसर पर आयोजित हो रहा है जब अनुच्छेद 370 को कुंठा हट चुकी है और भारत का मस्तक कहलाने वाला शिव-शारदा का केन्द्र कश्मीर भारत की अखंडता एवं संप्रभुता का सहचर बन चुकी है।
प्रयागराज हमारी सांस्कृतिक अस्मिता का सनातन पीठ है। आज केंद्र-प्रदेश सरकार की अप्रतिहत ऊर्जा ने हमारे धार्मिक सांस्कृतिक गौरव के प्रति हमारी आश्वस्ति को दॢढ़तर किया है।
इस अवसर पर हरमनजी सिंह, दलजीत कौर, विवेक केसरवानी, राहुल गुप्ता,प्रदीप,मुकेश आदि स्वयंसेवक रहे।