Headlines
Loading...
संदिग्ध हालात में लापता हुईं गोमतीनगर विपुल खंड निवासी वरिष्ठ पत्रकार आलोक पराड़कर की पत्नी रीना को पुलिस ने सकुशल खोजा...

संदिग्ध हालात में लापता हुईं गोमतीनगर विपुल खंड निवासी वरिष्ठ पत्रकार आलोक पराड़कर की पत्नी रीना को पुलिस ने सकुशल खोजा...

ब्यूरो, लखनऊ। संदिग्ध हालात में लापता हुईं गोमतीनगर के विपुलखंड निवासी वरिष्ठ पत्रकार आलोक पराड़कर की पत्नी रीना को पुलिस ने सकुशल फिरोजाबाद के टुंडला से खोज निकाला। 

वरिष्ठ पत्रकार आलोक के मुताबिक शनिवार को पत्नी बेटी को अलीगंज स्थित कोचिंग सेंटर में छोड़कर आध्यात्मिक यात्रा पर गईं थीं। इसकी सूचना उन्होंने घरवालों को नहीं दी थी।

आलोक ने बताया कि कोचिंग से लौटते समय रास्ते में पत्नी ने शनिवार दोपहर एक बजे कॉल की थी। उनकी हल्की चीख सुनाई दी और कॉल कट गई थी। दोबारा कॉल करने पर फोन बंद मिला था। इस पर उन्होंने घटना की सूचना अपने कुछ साथियों को दी। फिर गोमतीनगर थाने पर फोन किया था। 

वह कुछ काम से अहमदाबाद गए हुए थे। पुलिस आयुक्त ने क्राइम ब्रांच को मामले की जांच सौंपी थी। इस बीच पुलिस को रीना की कार गाजीपुर के लक्ष्मणपुरी में खड़ी मिली थी। पुलिस ने मोबाइल नंबर ट्रेस कर उन्हें सुरक्षित खोज निकाला।