वाराणसी/पड़ाव::नौ घंटे तक लगा रहा जाम..ठंड के मौसम में पुलिसकर्मियों को छूटे पसीने, पड़ाव में चरमराई यातायात व्यवस्था...
वाराणसी/पड़ाव, ब्यूरो। प्रयागराज महाकुंभ में स्नान के बाद काफी संख्या में लोग बनारस की ओर लौट रहे हैं। इससे वहां काफी भीड़ हो रही है। सोमवार को बनारस में भीड़ बढ़ने के कारण वहां के प्रशासन की तरफ से राजघाट पुल पर वाहनों के प्रवेश पर रोक लगा दी गई। इससे पड़ाव चौराहे पर भयंकर जाम लग गया। बाद में बनारस प्रशासन की ओर से यूपी-65 रजिस्ट्रेशन वाली गाड़ियों को राजघाट पुल से प्रवेश की अनुमति दी गई। इस बीच सुबह नौ से शाम 6 बजे तक पड़ाव चौराहे पर लगभग नौ घंटे तक जाम लगा रहा।
प्रयागराज महाकुंभ में स्नान के बाद श्रद्धालुओं की भीड़ बनारस श्री काशी विश्वनाथ के दर्शन-पूजन के लिए आ रही है। हर दिन बनारस में काफी भीड़ हो रही है। सोमवार को अचानक श्रद्धालुओं की भीड़ बढ़ने पर बनारस जिला प्रशासन की तरफ से सुबह करीब नौ बजे राजघाट पुल से वाहनों के प्रवेश पर रोक लगा दी गई।
देखते ही देखते पड़ाव चौराहे पर भयंकर जाम लग गया। इस दौरान कई एंबुलेंस के अलावा ट्रेन पकड़ने के लिए वाराणसी और पीडीडीयू जंक्शन पर जाने-आने वाले यात्री भी जाम में फंस गए। इसके अलावा कई लोगों को फ्लाइट पकड़नी थी, वे भी जाम में फंस गए।
पुलिसकर्मियों ने की कड़ी मशक्कत
जाम हटाने में इस ठंड में भी पुलिसकर्मियों के पसीने छूट गए। पुलिसकर्मी जाम समाप्त कराने के लिए कड़ी मशक्कत करते रहे। पड़ाव चौराहे पर जाम लगने के बाद जिले के अधिकारियों ने वाराणसी जिला प्रशासन से वार्ता की।
इसके बाद बनारस प्रशासन ने शाम छह बजे यूपी-65 लिखे वाहनों को राजघाट पुल की तरफ से प्रवेश की अनुमति दी। इसके बाद फिर चंदौली और दूसरे जिले की गाड़ियों का प्रवेश शुरू हुआ। इसके बाद शाम लगभग छह बजे यातायात सामान्य हुआ।
मुगलसराय कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक विजय बहादुर सिंह ने बताया कि बनारस में श्रद्धालुओं की भीड़ ज्यादा होने के कारण राजघाट से वाराणसी की तरफ वाहनों के प्रवेश पर रोक लगा दी गई थी। बाद में अधिकारियों से वार्ता कर वाहनों का प्रवेश शुरू कराया गया। इसके बाद यातायात सामान्य हुआ। और आगे आज मंगलवार को भी यातायात व्यवस्था का सुचारू रूप, कड़ाई से पालन कराया जाएगा।