Headlines
Loading...
महंत राजू दास की जूता-चप्पलो से हुई पिटाई... मुलायम को कठमुल्ला कहने पर भड़के सपाइयों ने लखनऊ में काटा बवाल, पुतला भी फूंका...

महंत राजू दास की जूता-चप्पलो से हुई पिटाई... मुलायम को कठमुल्ला कहने पर भड़के सपाइयों ने लखनऊ में काटा बवाल, पुतला भी फूंका...

राज्य ब्यूरो, लखनऊ। महंत राजू दास ने समाजवादी पार्टी के संस्थापक मुलायम सिंह यादव को लेकर ऐसा बयान दिया है, जिसे लेकर बवाल मच गया है। मिल्कीपुर उपचुनाव के बीच राजू दास का यह बयान भाजपा के लिए भी मुश्किल खड़ी कर सकता है। सपा कार्यकर्ता राजू दास के बयान पर बवाल काटे हुए हैं। राजधानी लखनऊ में सपा छात्र सभा के कार्यकर्ताओं ने राजू दास का पुतला फूंका। 
तस्वीर पर थूका

भड़के समाजवादी कार्यकर्ताओं ने 'राजू दास की दवाई, जूता चप्पल और पिटाई' जैसे नारे लगाए। प्रदर्शन में उनके पोस्टर के ऊपर थूका भी गया। सपा कार्यकर्ताओं का कहना है कि नेता जी के खिलाफ कहे गए शब्द को हम बर्दाश्त नहीं करेंग। देश के रक्षा मंत्री और यूपी के सीएम रहे व्यक्ति के खिलाफ ऐसी ओछी टिप्पणी गलत है। इस तरह की मानसिकता रखने वाला व्यक्ति खुद को बाबा और महंत कैसे कहता है। पूरे संत समाज से मांग है कि राजू दास को तत्काल महंत समाज से निष्कासित किया जाए। 

जानिए पूरा मामला

बता दें कि महाकुंभ में मुलायम सिंह यादव स्मृति सेवा संस्थान की तरफ से टेंट बनाया गया है। इसमें नेता जी की मूर्ति लगाई गई है। यह मूर्ति आकर्षण का केंद्र बनी हुई है। सपा मुखिया अखिलेश यादव ने सोशल मीडिया पर इसे पोस्ट करते हुए लिखा था कि अगर आप लोग मेला जा रहे हैं तो इस देश के PDA के भगवान का दर्शन जरूर करें। इस पोस्ट को शेयर करते हुए महंत राजू दास ने लिखा कि अगर आप मेला जा रहे हैं तो इस कठमुल्ले पर लघुशंका करके जाएँ। अब इस टिप्पणी को लेकर बड़ा बखेड़ा खड़ा हो चुका है।