Headlines
Loading...
आरटीओ ऑफिस में डीएम ने मारा छापा, दीवार फांदकर भागे दलाल; बोले-CCTV फुटेज देखकर दलालों पर दर्ज कराएं FIR...

आरटीओ ऑफिस में डीएम ने मारा छापा, दीवार फांदकर भागे दलाल; बोले-CCTV फुटेज देखकर दलालों पर दर्ज कराएं FIR...

लखनऊ राज्य ब्यूरो। यूपी की राजधानी लखनऊ में दलालों की धरपकड़ के लिए मंगलवार को जिलाधिकारी सूर्यपाल गंगवार ने पुलिस के साथ ट्रांसपोर्ट नगर स्थित क्षेत्रीय परिवहन कार्यालय (आरटीओ) में छापा मारा। भारी पुलिस के साथ अचानक हुई छापेमारी से वहां पर हड़कंप मच गया। पकड़े जाने के डर से कई दलाल दीवार फांदकर भाग गए। इस दौरान कुछ लोग पकड़े भी गए लेकिन पूछताछ के बाद उनको छोड़ दिया गया। छापे में डीएम के साथ संयुक्त पुलिस आयुक्त कानून व्यवस्था अमित वर्मा भी थे।

मंगलवार दोपहर करीब डेढ़ बजे जिलाधिकारी सूर्यपाल गंगवार अचानक आरटीओ कार्यालय पहुंचे। उन्होंने सबसे पहले कार्यालय के सभी गेट बंद करा दिए। फिर वहां आए लोगों से पूछताछ शुरू कर दी। जिस काम के लिए लोग आए थे उसके कागज चेक किए। कुछ लोग संदिग्ध लगे तो उनसे गहरी से पूछताछ की। हालांकि सही पाए जाने पर संबंधित व्यक्तियों को छोड़ दिया गया।

जगह-जगह खड़ी गाड़ियां देख डीएम नाराज

कार्यालय में काम कराकर वापस जाने वाले भी गेट बंद होने करीब एक घंटे तक बाहर भी नहीं निकल पाए। कार्यालय में जगह-जगह खड़ी गाड़ियां देख डीएम नाराज हुए। उन्होंने आरटीओ संजय तिवारी से कहा कि दो से तीन दिन का सीसीटीवी फुटेज कंप्यूटर पर चेक करें। उसमें देखें कि कौन ऐसा व्यक्ति है जो रोज आरटीओ कार्यालय आ रहा है और उसकी पहचान करें। इसके बाद पकड़कर गिरफ्तार कराएं।

एआरटीओ के कमरे में चेक किए गए सीसीटीवी

डीएम ने एआरटीओ प्रदीप कुमार सिंह के कमरे का भी निरीक्षण किया। यहां पर उन्होंने एलईडी स्क्रीन पर कार्यालय में लगे सीसीटीवी कैमरे को चेक किया। उन्होंने कहा कि समय-समय पर सीसीटीवी फुटेज देखें और कोई संदिग्ध व्यक्ति नजर आए तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई करें। तभी दलाली पर अंकुश लग सकेगा। इसमें बिल्कुल लापरवाही न बरती जाए।

...इसलिए पड़ा आरटीओ में छापा

आरटीओ कार्यालय के अंदर दलालों का रोज जमावड़ा लगता है। बाहर चाय से लेकर पान की दुकानों और साइबर कैफे तक दलालों की ही रहते है। यहां पर हर रोज बड़ी संख्या में आवेदक ठगी का शिकार होते हैं। हालांकि अफसर यह कहकर टाल देते हैं कि बाहर क्या हो रहा है इसकी जिम्मेदारी उनकी नहीं है।

डीएम ने आरटीओ कार्यालय में छापेमारी की

परिवहन विभाग ने लर्नर लाइसेंस की व्यवस्था ऑनलाइन तो कर दी है लेकिन उसमें दिक्कतें आ रही है इसीलिए मजबूर लोग साइबर कैफे जा रहे हैं और यहां पर उनसे मनमाने पैसे वसूले जा रहे हैं। इस तरह की शिकायतों को देखते हुए के जमावड़े की खबर जिलाधिकारी सूर्यपाल गंगवार को मिली। इसके बाद उन्होंने मंगलवार को पुलिस के साथ मिलकर आरटीओ कार्यालय में छापेमारी की।