CM और बाबा रामदेव की जुगलबंदी ने सबका ध्यान खींचा, संगम तट पर अलग अंदाज में नजर आए योगी और योग गुरु; देखें PHOTOS...
महाकुंभ नगर से। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और योग गुरु बाबा रामदेव सोमवार को प्रयागराज महाकुंभ पहुंचे। उन्होंने त्रिवेणी संगम पर पवित्र स्नान किया।इस दौरान सीएम योगी और बाबा रामदेव का अलग ही रूप नजर आया।
संगम तट पर बाबा रामदेव और सीएम योगी ने मिलकर योग मुद्रा का प्रदर्शन किया। सीएम योगी और बाबा रामदेव की जुगलबंदी ने हर किसी का ध्यान अपनी ओर खींचा। इसकी तस्वीरें भी सामने आई हैं, देखें फोटोज...
योग गुरु बाबा रामदेव ने सीएम योगी के साथ संगम में स्नान किया।
सीएम योगी ने संगम तट पर रामदेव के साथ योग किया।
सीएम योगी और बाबा रामदेव ने योगमुद्रा का प्रदर्शन किया।
संगम तट पर बाबा रामदेव और सीएम योगी की इस जुगलबंदी ने हर किसी का ध्यान अपनी और खींचा।
अमित शाह परिवार के साथ महाकुंभ पहुंचे
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह सोमवार को अपने परिवार के साथ प्रयागराज पहुंचे। यहां उन्होंने त्रिवेणी संगम में पवित्र डुबकी लगाई। इस दौरान उनके साथ सीएम योगी भी मौजूद रहे।
महाकुंभ में भाग लेने के लिए त्रिवेणी संगम पर श्रद्धालुओं का पहुंचना जारी है। उत्तर प्रदेश सूचना विभाग के अनुसार, 26 जनवरी 2025 तक 13.21 करोड़ से अधिक श्रद्धालु पवित्र डुबकी लगा चुके हैं।
सीएम योगी और अमित शाह ने गंगा स्नान किया।
अखंडता के महापर्व में आशीर्वाद लेने के लिए उत्सुक हूं- शाह
महाकुंभ में स्नान से पहले अमित शाह ने एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा था, ''महाकुंभ' सनातन संस्कृति की अविरल धारा का अद्वितीय प्रतीक है। कुंभ समरसता पर आधारित हमारे सनातन जीवन-दर्शन को दर्शाता है।
आज धर्म नगरी प्रयागराज में एकता और अखंडता के इस महापर्व में संगम स्नान करने और संतजनों का आशीर्वाद लेने के लिए उत्सुक हूं।''
13.21 करोड़ से अधिक श्रद्धालु लगा चुके हैं पवित्र डुबकी
बता दें, दुनिया के सबसे बड़े धार्मिक समागम महाकुंभ में भाग लेने के लिए त्रिवेणी संगम पर श्रद्धालुओं का पहुंचना जारी है। उत्तर प्रदेश सूचना विभाग के अनुसार, 26 जनवरी 2025 तक 13.21 करोड़ से अधिक श्रद्धालु पवित्र डुबकी लगा चुके हैं। यह आंकड़ा लगातार तेजी से बढ़ता जा रहा है।
संगम में स्ननान के लिए हर रोज करोड़ों श्रद्धालु महाकुंभ पहुंच रहे हैं।