जब CM योगी पर मंत्रियों ने की गंगाजल की बौछार, यूपी कैबिनेट ने किया महाकुंभ में स्नान, देखें फोटोज...
उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने संगम में कैबिनेट के साथ आस्था की डुबकी लगाई। संगम में आस्था की डुबकी लगाते हुए योगी और उनके साथी बेहद खुश नजर आए और सभी ने आनंद लेते हुए महाकुंभ के दौरान डुबकी लगाई।
इस दौरान सीएम योगी आदित्यनाथ पर मंत्रियों ने गंगाजल की भी बौछार की और उसके बाद सभी मंत्रियों ने भी डुबकी लगाई।
कोई भी मेले के दौरान गंगा में डुबकी लगाने आता है तो उनके अंदर का बचपन बाहर आ जाता है। फिर चाहे वो सीएम योगी आदित्य नाथ और उनका मंत्रीमंडल ही क्यों न हो।
भले ही वो राज्य के लिए बड़े फैसले लेते हैं और अक्सर ही बेहद व्यस्त रहते हैं लेकिन आस्था की डुबकी लगाते हुए उनका भी बचपना बाहर आ गया और उन्होंने भी अपने मंत्रीमंडल के साथ आनंद लेते हुए आस्था की डुबकी लगाई।
यहां कोई एक डुबकी, पांच डुबकी या फिर 11 डुबकी लगाता है और इस तरह का माहौल किसी भी गंभीर व्यक्ति को सहज कर देता है। उनके अंदर का बचपना बाहर हिलोरे लेता है। साथ ही मंत्रियों को भी सीएम के साथ इस तरह का मौका कम ही मिलता है।
कैबिनेट की बैठक को गंभीरता के साथ खत्म करने के बाद, सीएम योगी, मंत्रियों के साथ गंगा में आनंद के साथ आस्था की डुबकी लगाते हुए नजर आए।