वाराणसी CMO साहब ! मराजों की पुकार सुनो, हीटर जल रहे हैं ठंड लग रही है, पूरे वार्ड में एक हीटर से नहीं चल रहा है काम...
जिला ब्यूरो। वाराणसी जनपद में धीरे-धीरे ठंड बढ़ते ही जा रही है। इससे आम जनजीवन पूरी तरह से प्रभावित है। इसी कड़ी में ठंड से बचाव के लिए पं. कमलापति त्रिपाठी से जिला चिकित्सालय के वार्डों में हीटर लगाए गए हैं, ताकि मरीजों को ठंड से बचाया जा सके। साथ ही ठंड से किसी प्रकार मरीज व तीमरदार को परेशान न होने पाए। वहीं वार्ड में लगाए गए हीटर मरीजों के लिए नकाफी साबित हो रहे हैं।
पंडित कमलापति त्रिपाठी संयुक्त जिला चिकित्सालय में ठंड के मौसम में मरीजों की भर्ती होने की संख्या में कमी आई है। यहीं नहीं मरीज के सुविधा में भी खामियां इन दिनों देखने को मिल रही है। मरीजों की भर्ती के लिए 10 वार्ड बनाए गए।इसमें लगभग 70 से 75 मरीज भर्ती हैं। सभी वार्डों में मरीजों को ठंड से बचाव के लिए एक-एक हीटर लगाए गए। ठंड इतनी तेज है कि हीटर भी कुछ लोगों को ही कारगर साबित हो रहा है, लेकिन शेष बचे मरीजों को ठंड के मौसम में परेशान होना पड़ रहा है।
जबकि सीमा व अनिल, रमेश का कहना है कि कम से कम एक वार्ड में चार लाइटर होना चाहिए, ताकि मरीजों को ठंड से राहत मिल सके। ऐसा न होने से मरीजों और तीमारदारों ठंड से बचाव करने में परेशानी हो रही है। उक्त वार्ड में तत्काल हीटरों की संख्या बढ़ाई जाए, ताकि मरीजों को राहत मिल सके।
मुख्य चिकित्साधिकारी ने मीडिया को बताया कि जिला अस्पताल के सभी वार्डों में हीटर की व्यवस्था की गई है। मरीज को ठंड से बचाव के लिए कंबल भी दिए गए है। अगर आवश्यकता पड़ी तो ठंड से बचाव के लिए मरीजों की व्यवस्था की जाएगी।