नाबालिग ने चाइनीज मांझा खरीदा तो माता-पिता के खिलाफ दर्ज होगा FIR, DM ने दिए ये निर्देश, जानें खास...
वाराणसी जिला, ब्यूरो। चाइनीज मांझे से मौत और लोगों के घायल होने के सिलसिले के बीच प्रशासन ने सख्त रवैया अपनाया है। जिलाधिकारी एस राजलिंगम ने कहा कि नाबालिग ने चीनी मांझा खरीद कर पतंग उड़ाई तो उसके माता-पिता की जिम्मेदारी तय की जाएगी। मामले में माता-पिता के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया जाएगा। इसी तरह चीनी मांझे की बिक्री, भंडारण और खरीदने वाले लोगों के खिलाफ भी केस दर्ज होगा।
जिलाधिकारी ने बुधवार को अपर पुलिस आयुक्त एस. चिनप्पा के साथ मंडलायुक्त सभागार में बैठक की। इसमें चीनी मांझे से हो रही घटनाओं पर चिंता जताई गई। जिलाधिकारी ने कहा कि मांझे का इस्तेमाल पूरी तरह से प्रतिबंधित है, फिर भी मामले सामने आ रहे हैं। अब प्रशासनिक अफसर छापा मार कर कार्रवाई करेंगे।
मांझे को बेचने और खरीदने वालों की मंशा ठीक नहीं है। उन्हें लोगों की जान की परवाह नहीं है। अब कड़ी कार्रवाई जरूरी है। जिस शहरवासी को प्रतिबंधित मांझा बेचने की सूचना मिले, वह थाने में तत्काल सूचना दे। सूचना देने वाले का नाम, पता गोपनीय रखा जाएगा।
अपर पुलिस आयुक्त ने बताया कि चीनी मांझे को लेकर लगातार अभियान चलाया जा रहा है। पहचान में ड्रोन की मदद ली जा रही है। दो मामलों में गैर इरातन हत्या और हत्या के प्रयास का मामला दर्ज किया गया है। तीन कारोबारियों को गिरफ्तार करके जेल भेजा गया है। अब माता- पिता अपने बच्चों को जागरूक करें। उन्हें समझाएं कि चीनी मांझा खतरनाक है। इसकी चपेट में आने से मौत हो रही है। कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं।