Headlines
Loading...
Harsha Richaria News: फूट-फूट कर रोती नजर आईं हर्षा रिछारिया, महाकुंभ छोड़ने का ऐलान, इस संत पर लगाए गंभीर आरोप...

Harsha Richaria News: फूट-फूट कर रोती नजर आईं हर्षा रिछारिया, महाकुंभ छोड़ने का ऐलान, इस संत पर लगाए गंभीर आरोप...

Harsha Richaria Maha Kumbh 2025: महाकुंभ में हर रोज लाखों लोग आस्था की डूबकी लगा रहे हैं। इसमें देश भर से साधु-संत भी पहुंचे हैं। अलग-अलग अखाड़ों के संत अपने-अपने शिष्यों के साथ महाकुंभ में डेरा डाले हुए हैं। प्रयागराज में संतों और भक्तों का सैलाब उमड़ा है। इस महाकुंभ से कई संत अपनी अलग-अलग विशेषताओं के कारण चर्चाओं के केंद्र में बने हैं। बात चाहे आईआईटीयन बाबा की हो या सबसे सुंदर साध्वी कहीं जाने वाली हर्षा रिछारिया की।

हर्षा रिछारिया का नया वीडियो आया सामने

हर्षा रिछारिया की तस्वीरों और वीडियो से पूरा सोशल मीडिया पटा हुआ है। गूगल पर हर्षा रिछारिया का नाम सर्च करते ही उनसे जुड़ी सैकड़ों खबरों की लिंक आ जा रही है। लेकिन इन तमाम लोकप्रियता के बीच अब हर्षा रिछारिया का ऐसा वीडियो सामने आया है, जिससे उन्हें चाहने वाले लोगों को बड़ा झटका लगा है।

हर्षा रिछारिया ने महाकुंभ छोड़ने का किया ऐलान

खुद को निरंजनी अखाड़े के आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी श्री कैलाशानंदगिरि जी महाराज की शिष्या बताने वाली हर्षा रिछारिया महाकुंभ छोड़ने वाली हैं। उन्होंने खुद के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक वीडियो शेयर किया है। जिसमें हर्षा ने एक संत पर गंभीर आरोप लगाते हुए महाकुंभ छोड़ने की बात कही।

फूट-फूट कर रोती नजर आईं हर्षा रिछारिया

इस वीडियो में हर्षा रिछारिया फूट-फूट कर रोती नजर आ रही हैं। रोते-रोते हर्षा कहती हैं, "शर्म आनी चाहिए कि एक लड़की जो धर्म से जुड़ने आई थी, धर्म को समझने आई थी, सनातन संस्कृति को समझने आई थी। आपने उसको इस लायक नहीं छोड़ा कि वो पूरे कुंभ में रुक पाए। वो कुंभ जो हमारी जीवन में एक बार आएगा। आपने वो कुंभ एक इंसान से छीन लिया। इसके पुण्य का तो नहीं पता लेकिन ये जो आनंद स्वरुप जी हैं, उनको इसका पाप जरूर लगेगा।"

24 घंटे इस रूम में पड़े रहने से बेटर है कि मैं कुंभ से चली जाऊंः हर्षा रिछारिया

हर्षा रिछारिया ने आगे कहा कि यहां कुछ लोगों ने मुझे धर्म से जुड़ने का मौका नहीं दिया। संस्कृति में रमने का मौका नहीं दिया। इस कॉटेज में रहकर मुझे यह फील हो रहा है कि मैंने कोई बड़ा गुनाह कर दिया है। जबकि मेरी गलती नहीं है। पहले मैं आई थी पूरे महाकुंभ में रहने की मंशा से आई थी। पूरे 24 घंटे इसी रूम को देखना पड़ रहा है तो इससे बेटर है कि मैं महाकुंभ से चली जाऊं।

हर्षा रिछारिया ने स्वामी आनंद स्वरुप पर लगाया गंभीर आरोप

इस वायरल वीडियो में हर्षा रिछारिया जिस संत पर आरोप लगाए हैं, उनका नाम स्वामी आनंद स्वरूप है। वे अपने को धर्म का ठेकेदार समझ बैठे हैं, जबकि सृष्टि के नियम में सभी भक्तों को अपने रूचि के अनुसार पूजा-पाठ करने का अधिकार है। मैं अपने आपको बहुत ही गिल्टी और दुःखी महसूस कर रही हूं, कि मुझे अनायास ही ऐसे संतो के मिथ्या आरोपों की वजह से महाकुंभ को छोड़ना पड़ेगा। सृष्टि के रचयिता ईश्वर उन्हें इसका फल अवश्य देगा। ऐसा कहते हुए रो पड़ी।