Headlines
Loading...
IND vs AUS Live Score: ऑस्ट्रेलियाई पारी 181 रन पर सिमटी, भारत को चार रन की बढ़त, सिराज-प्रसिद्ध को 3-3 विकेट, दूसरीपारी141/6

IND vs AUS Live Score: ऑस्ट्रेलियाई पारी 181 रन पर सिमटी, भारत को चार रन की बढ़त, सिराज-प्रसिद्ध को 3-3 विकेट, दूसरीपारी141/6

क्रिकेट न्यूज डेस्क। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का आखिरी मैच सिडनी में खेला जा रहा है। शनिवार को इस टेस्ट का दूसरा दिन है। भारत ने अपनी पहली पारी में 185 रन बनाए। जवाब में ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी 181 रन पर समाप्त हो गई है। और पहली पारी के आधार पर मात्र 4 रन की लीड मिली है।

ऑस्ट्रेलिया को नौवां झटका

166 के स्कोर पर ऑस्ट्रेलिया को नौवां झटका लगा। प्रसिद्ध कृष्णा ने ब्यू वेबस्टर को यशस्वी के हाथों कैच कराया। वेबस्टर 105 गेंद में पांच चौके की मदद से 57 रन बनाकर आउट हुए। प्रसिद्ध का यह तीसरा विकेट रहा। इससे पहले उन्होंने स्टीव स्मिथ और एलेक्स कैरी को आउट किया था। फिलहाल स्कॉट बोलैंड और नाथन लियोन क्रीज पर हैं।

ऑस्ट्रेलिया को आठवां झटका

164 के स्कोर पर ऑस्ट्रेलिया को आठवां झटका लगा। नीतीश रेड्डी ने भी कमाल की गेंदबाजी करते हुए लगातार दो गेंद पर दो विकेट झटके। उन्हें ऑस्ट्रेलियाई पारी के 45वें ओवर की आखिरी गेंद पर कप्तान पैट कमिंस को कोहली के हाथों कैच कराया था। कमिंस 10 रन बना सके थे। इसके बाद पारी के 47वें ओवर की पहली गेंद पर नीतीश ने मिचेल स्टार्क को राहुल के हाथों कैच कराया। स्टार्क एक रन बना सके। हालांकि, नीतीश हैट्रिक से चूक गए और लियोन ने उनकी गेंद को लेग साइड में खेलकर एक रन लिया। फिलहाल ब्यू वेबस्टर और नाथन लियोन क्रीज पर हैं। ऑस्ट्रेलिया का स्कोर आठ विकेट पर 166 रन है। कंगारू भारत से अभी भी 19 रन पीछे हैं।

ऑस्ट्रेलिया को सातवां झटका

162 के स्कोर पर ऑस्ट्रेलिया को सातवां झटका लगा। नीतीश रेड्डी ने कप्तान पैट कमिंस को स्लिप में कोहली के हाथों कैच कराया। वह 10 रन बना सके। फिलहाल ब्यू वेबस्टर और मिचेल स्टार्क क्रीज पर हैं। वेबस्टर ने अर्धशतक लगाया।

ऑस्ट्रेलिया को छठा झटका

ऑस्ट्रेलिया को 137 के स्कोर पर छठा झटका लगा. प्रसिद्ध कृष्णा भी शानदार गेंदबाजी कर रहे हैं और उन्होंने स्टीव स्मिथ (33) को आउट करने के बाद एलेक्स कैरी को क्लीन बोल्ड कर दिया। कैरी 21 रन बना सके. फिलहाल कप्तान पैट कमिंस और ब्यू वेबस्टर क्रीज पर हैं। ऑस्ट्रेलिया अभी भी भारत के स्कोर से 48 रन पीछे है।

दोपहर का भोजनावकाश

अगले दिन लंच तक ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में पांच विकेट के नुकसान पर 101 रन बना लिए हैं। ब्यू वेबस्टर फिलहाल 28 रन और एलेक्स कैरी चार रन बनाकर नाबाद हैं। भारत ने अपनी पहली पारी में 185 रन बनाए। इस मामले में ऑस्ट्रेलियाई टीम अभी भी 84 रन से पीछे है। ऑस्ट्रेलिया ने आज एक विकेट पर नौ रन से आगे खेलना शुरू किया और 92 रन तक चार विकेट गंवा दिये। शुक्रवार को ही उस्मान ख्वाजा दो रन बनाकर बुमराह का शिकार बने। इसके बाद आज मार्नस लाबुचेन को भी बुमराह ने विकेटकीपर पंत के हाथों कैच कराया। वह दो रन बनाने में सफल रहे। फिर सिराज की बर्बादी दिखी। उन्होंने पारी के 12वें ओवर में सैम कॉन्स्टास और ट्रैविस हेड को आउट किया। कोंटास ने 23 रन और हेड ने चार रन बनाये। इसके बाद प्रसिद्ध कृष्णा ने स्टीव स्मिथ को राहुल के हाथों कैच कराया, वह 33 रन बनाने में सफल रहे।

ऑस्ट्रेलिया को पांचवां झटका

96 के स्कोर पर ऑस्ट्रेलिया को पांचवां झटका लगा। स्टीव स्मिथ 33 रन बनाकर आउट हुए। प्रसिद्ध कृष्णा ने उन्हें स्लिप में केएल राहुल के हाथों कैच कराया। ऑस्ट्रेलिया को आज यह चौथा झटका लगा है। फिलहाल क्रीज पर एलेक्स कैरी और ब्यू वेबस्टर मौजूद हैं। स्मिथ और वेबस्टर ने पांचवें विकेट के लिए 57 रन की साझेदारी की।

स्मिथ-वेबस्टर क्रीज पर

ऑस्ट्रेलिया ने चार विकेट खोकर 66 रन बना लिये हैं. कंगारू अभी भी भारत से 119 रन पीछे हैं. भारत ने अपनी पहली पारी में 185 रन बनाए. दूसरे दिन भारत ने तीन विकेट झटके. लाबुशैन को बुमराह ने आउट किया, जबकि सिराज ने एक ही ओवर में कोन्स्टास और हेडन को आउट किया।

सिराज ने एक ओवर में दो विकेट लिए

सिराज ने तो कहर बरपा दिया है. उन्होंने एक ही ओवर में दो विकेट लिए. सिराज ने ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी के 12वें ओवर में कॉन्स्टास और ट्रैविस हेड को आउट किया। दूसरी गेंद पर गेंद कोन्स्टास के बल्ले का किनारा लेकर गली में जयसवाल के हाथों में चली गई. फिर ओवर की पांचवीं गेंद पर सिराज को स्लिप में राहुल ने कैच आउट कर दिया. कोन्स्टास 38 गेंदों पर 23 रन और हेड से चार रन बनाकर आउट हुए। इससे पहले ख्वाजा और लाबुशेन पवेलियन लौट चुके हैं. ऑस्ट्रेलिया का स्कोर फिलहाल चार विकेट पर 39 रन है. स्टीव स्मिथ और ब्यू वेबस्टर क्रीज पर हैं. ऑस्ट्रेलिया अभी भी भारत से 146 रन पीछे है।

ऑस्ट्रेलिया को एक और झटका

15 के स्कोर पर ऑस्ट्रेलिया को दूसरा झटका लगा. लाबुचेन को बुमराह ने पंत के हाथों कैच कराया। वह दो रन बनाने में सफल रहे. फिलहाल सैम कोन्स्टास और स्टेन स्मिथ क्रीज पर हैं।

बूमराह कॉन्स्टस की लड़ाई

कॉन्स्टास और ख्वाजा ने ऑस्ट्रेलिया की पारी की शुरुआत की. कॉन्टेस ने चौका लगाकर टीम को तेज शुरुआत देने की कोशिश की, लेकिन बुमराह ने ख्वाजा को आउट कर भारतीय खेमे को खुश होने का मौका दे दिया. वह भी बुमराह की तरह ऑस्ट्रेलियाई पारी के तीसरे ओवर की पांचवीं गेंद के बाद दौड़ने लगे, तभी ख्वाजा ने उन्हें रुकने का इशारा किया. ख्वाजा ने मूव बनाकर खेल को धीमा करने की कोशिश की. बुमराह ने इसका विरोध किया, क्योंकि भारत ज्यादा से ज्यादा ओवर फेंकना चाहता था. ऐसा करने पर बुमरा ख्वाजाना नाखुश दिखे. इस पर नॉन-स्ट्राइकर एंड पर खड़े कॉन्स्टस गुस्सा हो गए और उन्होंने बुमराह को कुछ कहा।

इस पर बुमराह ने भी कॉन्स्टस को चौंका देने वाला जवाब दिया और उनकी ओर बढ़े। हालांकि, अंपायर ने हस्तक्षेप किया और दोनों को अलग कर दिया। इसके बाद दूसरी ही गेंद पर बुमराह ने ख्वाजा को कैच आउट कर दिया. जैसे ही ख्वाजा आउट हुए. पूरी भारतीय टीम ने कॉन्स्टास को घेर लिया और एक साथ तालियां बजाईं. कॉन्स्टा चुपचाप चला गया। विकेट लेने के बाद बुमराह भी कॉन्स्टस की ओर मुड़े लेकिन फिर शांत हो गए।