Headlines
Loading...
आज वाराणसी जिला (ITI) करौंदी में लगा काशी सांसद रोजगार मेला, 15000 युवाओं को नौकरी देने का लक्ष्य..कल रविवार भी रहेगा मेला...

आज वाराणसी जिला (ITI) करौंदी में लगा काशी सांसद रोजगार मेला, 15000 युवाओं को नौकरी देने का लक्ष्य..कल रविवार भी रहेगा मेला...

वाराणसी जिला, ब्यूरो। जिला प्रशासन की ओर से राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान करौंदी में 4 और 5 जनवरी को काशी सांसद रोजगार मेला लगाया गया। दीप जलाकर मेले की शुरूआत की गई। 

इस मौके पर जिलाधिकारी, सीडीओ, बीजेपी विधायक, जिलाध्यक्ष और अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे। इसके लिए ऑनलाइन आवेदन किए गए हैं। 

इसमें 300 कंपनियों के प्रतिनिधि पहुंचे हैं। इसमें 15,000 युवाओं को रोजगार देने का लक्ष्य है। युवाओं को 1,80,000 से 6,00,000 तक का सालाना पैकेज मिलेगा। शुक्रवार तक 23,564 अभ्यर्थियों ने रजिस्ट्रेशन करा लिया था। पिछले साल 11,200 युवाओं को रोजगार मिला था।

पर्यटन विभाग और जिला प्रशासन ने बुक कराए 300 कमरे

काशी सांसद रोजगार मेला में कंपनियों को परेशानी न हो इसका प्रशासन विशेष ध्यान दे रहा है। पर्यटन विभाग और जिला प्रशासन की तरफ से 300 कमरों की बुकिंग कराई गई है। जिसमें अभ्यर्थियों का चयन करने वाली कंपनियों के लोगों को रोका जाएगा। 

इसमें 120 कमरे पर्यटन विभाग, तो वहीं 180 जिला प्रशासन की तरफ से बुक हुए है। 

खास बात यह है कि इन कमरों की बुकिंग लंका से अस्सी की तरफ किए गए है। जिला प्रशासन साल में एक बार काशी सांसद रोजगार मेला का आयोजन करता है। जिससे अधिक से अधिक युवाओं को रोजगार मिल सके।

कंपनियों के प्रतिनिधि करेंगे काशी दर्शन

300 कपंनियों के लगभग 600 प्रतिनिधियों को जिला प्रशासन की तरफ से काशी विश्वनाथ मंदिर, संकट मोचन मंदिर, काल भैरव, सारनाथ सहित काशी की विरासत को दिखाया जाएगा। 

इनके लिए प्रशासन ने पर्यटन विभाग को दिशा निर्देश दिया है। इसके साथ ही फायर टीम और मेडिकल की टीम को उपस्थित रहने का आदेश दिया गया है। जिससे अभ्यर्थियों को कोई परेशानी न हो।