Headlines
Loading...
Live::मकर संक्रांति पर पहला अमृत स्नान जारी, त्रिवेणी संगम पर उमड़ा आस्था का जनसैलाब...

Live::मकर संक्रांति पर पहला अमृत स्नान जारी, त्रिवेणी संगम पर उमड़ा आस्था का जनसैलाब...

प्रयागराज संगम से Live :: महाकुंभ का पहला अमृत स्नान जारी है। महानिर्वाणी अखाड़े के संतों का अमृत स्नान हो गया है। संत स्नान कर लौटने लगे हैं। निरंजनी अखाड़े के संत अमृत स्नान के लिए निकले हैं। 

अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष रवींद्र पुरी ने बताया, 'सभी अखाड़ों को अमृत स्नान के लिए 40-40 मिनट का समय दिया गया है। और सभी अखाड़े एक के बाद एक पवित्र डुबकी लगाएंगे। बहुत ही दिव्य और स्वच्छ कुंभ है।"

महाकुंभ में शामिल होने आए जर्मन नागरिक थॉमस ने बताया, 'मैं महाकुंभ मेले में भाग लेने आया हूं। अभी मैंने डुबकी नहीं लगाई है पर डुबकी लगाऊंगा। मुझे लगता है कि पानी ठंडा होगा लेकिन मैं कर लूंगा। 

मेले का आयोजन बहुत अच्छे से किया गया है और मेला बहुत बड़ा है। मैं यहां आध्यात्मिक शक्ति को महसूस करने और भारतीय लोगों से मिलने आया हूं।'

महाकुंभ में मकर संक्रांति पर पहले अमृत स्नान का अद्भुत नजारा देखने को मिल रहा है। महानिर्वाणी एवं अटल अखाड़े के संत डुबकी लगा रहे हैं।

त्रिवेणी संगम पर महानिर्वाणी एवं अटल अखाड़े के संत पहले स्नान के लिए पहुंचे हैं। महिला संतों ने भी आना शुरू किया।

त्रिवेणी संगम पर अमृत स्नान के लिए एक के बाद एक महानिर्वाणी-अटल अखाड़े के संतों ने आना शुरू कर दिया है।


आचार्य महामण्डलेश्वर, श्रीपंचायती निरंजनी अखाड़ा स्वामी कैलाशानंद गिरि ने बताया, 'राजसी शाही स्नान देव दुर्लभ है, देवताओं को भी दुर्लभ है। आज सूर्य उत्तरायण होंगे इस तिथि की प्रतीक्षा देश के सभी संत करते हैं... भारतीय परंपरा में इस स्नान को लेकर बड़ा कौतूहल रहता है। इस स्नान को देखने के लिए देवता भी तरसते हैं। आज लगभग 3-4 करोड़ लोग संगम में पवित्र स्नान करेंगे।'