Maha Kumbh में वायरल हुए ये 10 फिल्मी सितारे, किसी ने लगाई डुबकी तो कोई भक्ति में रहा लीन, इन्होंने भी देखा भगदड़ का मंजर...
Maha Kumbh 2025 की भव्यता इन दिनों चरम पर चल रही है। यहां पर करोड़ों श्रद्धालु गंगा में पवित्र डुबकी लगा रहे हैं औ शांति प्राप्त कर रहे हैं। 29 जनवरी को शाही स्नान के दिन अपार जनसैलाब उमड़ा, जिसमें बाकी श्रद्धालुओं के साथ-साथ फिल्मी दुनिया के सितारे भी शामिल हुए। बॉलीवुड और टीवी इंडस्ट्री के कई स्टार्स इस महाकुंभ में पहुंचे और अपनी आस्था प्रकट की। सोशल मीडिया पर सितारों के भक्ति करते हुए फोटो और वीडियो तेजी से वायरल हो रहे हैं, जिनमें वे स्नान और पूजा-अर्चना करते नजर आ रहे हैं। आइए आपको बताते हैं इस स्टार्स के बारे में…
अनुपम खेर
बॉलीवुड एक्टर अनुपम खेर को माहकुंभ मेले में काफी मस्ती करते हुए देखा गया। उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर महाकुंभ 2025 के महाकुंभ का अनुभव शेयर करते लिखा, "महाकुंभ में गंगा स्नान के बाद जीवन सफल हो गया! मैं उस स्थान पर पहुँच गया जहाँ माँ गंगा, यमुना और सरस्वती का पहली बार मिलन होता है।"
रेमो डिसूजा
बॉलीवुड कोरियोग्राफर रेमो डिसूजा को महाकुंभ मेला 2025 में देखा गया, जहां उन्हें ध्यान लगाते और नदी में डुबकी लगाते हुए देखा गया। लोगों से बचने के लिए वह काले कपड़े पहनकर और मुंह ढककर वहा पहुंचे थे ताकि लोगों की नजरों से बचकर वह मेले को एंजॉय कर पाएं।
मिलिंद सोमन
फिटनेस आइकन और फेमस एक्टर मिलिंद सोमन अपनी पत्नी अंकिता कोंवर के साथ कुंभ मेले में आस्था की डुबकी लगाते हुए और भक्ती में लीन दिखे। हिंदू कैलेंडर के अनुसार मौनी अमावस्या के दिन पवित्र स्नान के पवित्र अनुष्ठान में दोनों ने हिस्सा लिया।
पूनम पांडे
पूनम पांडे ने महाकुंभ में स्नान करने के बाद सोशल मीडिया पर एक पोस्ट साझा किया, जिसमें उन्होंने लिखा, 'मेरे सब पाप धुल गए हैं।' पूनम पांडे ने इस अवसर पर अपनी कुछ तस्वीरें और वीडियो अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर किए, जिसमें वो संगम में स्नान करते हुए नजर आ रही हैं।
ड्रीमगर्ल हेमा मालिनी
फेमस एक्ट्रेस हेमा मालिनी ने मौनी अमावस्या के दौरान त्रिवेणी संगम में पवित्र स्नान किया, मीडिया से बात करते हुए उन्होंने आभार व्यक्त करते हुए कहा, "मुझे बहुत अच्छा लग रहा है। मैंने पहले कभी ऐसा अनुभव नहीं किया। आज का दिन बहुत खास है और मैं सौभाग्यशाली हूं कि मुझे पवित्र स्नान करने का मौका मिला।"
कबीर खान
फिल्म निर्माता कबीर खान ने महाकुंभ मेला 2025 में आनंद लेते हुए देखा गया। उन्होंने आस्था की डुबकी लगाई और मेले का दौरा किया। वहीं उन्होंने मीडिय, एएनआई से बात करते हुए कहा, "ये सिर्फ हिंदू या मुस्लिम रीति-रिवाज नहीं हैं। ये हमारे ओरिजन, हमारे राष्ट्र और हमारी सिविलाइजेशन का रिप्रेजेनटेशन करते हैं। अगर आप खुद को भारतीय मानते हैं, तो आपको इसे गहराई से महसूस करना चाहिए।"
अदा शर्मा
बॉलीवुड फिल्म केरल स्टोरी से फेमस एक्ट्रेस अदा शर्मा ने कुंभ मेले का अनुभव शेयर करते हुए बताया कि भगवान शिव के साथ अपने डीप कनेक्शन के बारे में बताया। उन्होंने कहा, "भगवान शिव के साथ मेरे जुड़ाव को शब्दों में बयां नहीं किया जा सकता।"
ममता कुलकर्णी
बॉलीवुड की एक्स फेमस एक्ट्रेस ममता कुलकर्णी ने प्रयागराज में महाकुंभ मेला 2025 में आध्यात्मिकता को अपनाया। उन्होंने वहां पर हिंदू धर्म में अपने आपको बदलकर किन्नर अखाड़े की महामंडलेश्वर बन गईं है। उन्होंने अपने नाम काम सभी की त्याग कर दिया है।
कैलाश खेर
महाकुंभ में बॉलीवुड सिंगर कैलाश खेर लगातार अपनी भक्ति में डूबे हुए हैं। इसके साथ ही यहां शंकर महादेवन ने भी कुछ दिन महाकुंभ में आस्था की डुबकी लगाई है। इसके साथ ही यहां इन दोनों सिंगर्स का कॉन्सर्ट भी आयोजित किया गया है।
स्मिता सिंह
एक्ट्रेस स्मिता सिंह लगातार महाकुंभ से अपडेट शेयर करते हुए नजर आ रही हैं। उन्होंने मंगलवार की रात से लेकर बुधवार की सुबह तक के कई वीडियो अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किए हैं। उनको मेले में लोगों के साथ मस्ती करते हुए देखा गया।