Headlines
Loading...
Mahakumbh 2025: महाकुंभ नगर में आज एक बार फिर लगी आग, सेक्टर 16 के शिविरों मे मचा हड़कंप, कोई जानमाल की क्षति नहीं...

Mahakumbh 2025: महाकुंभ नगर में आज एक बार फिर लगी आग, सेक्टर 16 के शिविरों मे मचा हड़कंप, कोई जानमाल की क्षति नहीं...

प्रयागराज, ब्यूरो रिपोर्ट। महाकुंभ नगर स्थित सेक्टर 19 में रविवार को हुई आग की भीषण घटना के बाद, सोमवार को सेक्टर 16 में एक और आग की घटना सामने आई, जिसने स्थानीय लोगों में खलबली मचा दी। हालांकि, इस बार स्थानीय लोगों की तत्परता और बचाव उपायों से कोई जनहानि नहीं हुई। आग लगने की सूचना मिलने के बाद मौके पर दमकल विभाग और स्थानीय लोगों ने मिलकर आग पर काबू पाया। 

आज सोमवार सुबह करीब साढ़े नौ बजे, किन्नर अखाड़ा के पास श्री हरि दिव्य साधना पीठ, प्रतापगढ़ के शिविर में आग लगने की सूचना मिली। दमकल विभाग के अधिकारी के अनुसार, टॉवर पर तैनात अग्निशमन कर्मियों ने धुएं का गुबार देखा और तुरंत इसकी सूचना नियंत्रण कक्ष को दी। इसके बाद क्षेत्र में भ्रमण कर रहे अग्निशमन वाहन को तत्काल घटनास्थल पर भेजा गया। 

हालांकि, राहत की बात यह रही कि शिविर में आग लगने से पहले ही वहां मौजूद लोगों ने पानी और बालू डालकर आग बुझा दी थी। आग एक टेंट में लगी थी, लेकिन इससे कोई जनहानि नहीं हुई। अधिकारियों ने मौके पर जाकर स्थिति का निरीक्षण किया और पाया कि घटना को गंभीर रूप लेने से पहले ही नियंत्रित कर लिया गया था।

रविवार की घटना भी रही है बड़े पैमाने पर

रविवार को सेक्टर 19 में भी एक बड़ी आग की घटना हुई थी, जब एक शिविर में पुआल में आग लग गई थी और वह तेजी से फैल गई थी। इस आग की चपेट में करीब 18 शिविर आ गए थे। इस घटना में भी कोई जनहानि नहीं हुई थी, लेकिन करीब 15-16 अग्निशमन गाड़ियां मौके पर भेजी गईं और पूरी मेहनत से आग पर काबू पाया गया। इस शिविर को गीता प्रेस और अखिल भारतीय धर्म संघ द्वारा कल्पवासियों के लिए लगाया गया था। 

दोनो घटनाओं में स्थानीय लोगों ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। सेक्टर 16 में शिविर में आग लगने के बाद वहां उपस्थित लोगों ने तुरंत पानी और बालू का इस्तेमाल कर आग पर काबू पाया, जिससे कोई बड़ी क्षति नहीं हुई। वहीं सेक्टर 19 में भी अग्निशमन विभाग के कर्मचारियों के साथ स्थानीय लोगों ने मिलकर आग बुझाने में मदद की, जिससे हादसे को और बढ़ने से रोका जा सका।

अग्निशमन विभाग की तत्परता

दोनों घटनाओं में अग्निशमन विभाग ने तत्परता दिखाते हुए समय रहते दमकल गाड़ियां भेजीं और आग पर काबू पाया। अधिकारियों ने बताया कि आग लगने की सूचना मिलने पर आग बुझाने की सभी प्रयास तुरंत किए गए, जिससे किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई।