Headlines
Loading...
चंदौली :: PDDU जंक्शन पर बढ़ाए गए CCTV कैमरे, GRP व RPF ने संदिग्धों के खुलवाए बैग; चप्पे-चप्पे पर रखी निगाह...

चंदौली :: PDDU जंक्शन पर बढ़ाए गए CCTV कैमरे, GRP व RPF ने संदिग्धों के खुलवाए बैग; चप्पे-चप्पे पर रखी निगाह...

चंदौली जिला, ब्यूरो। महाकुंभ के दौरान रेलवे स्टेशन पर यात्रियों की होने वाली भीड़ को देखते हुए 125 और सीसीटीवी कैमरे लगाने की शुरुआत हो चुकी है। एक सप्ताह के भीतर पीडीडीयू जंक्शन पर 200 कैमरे हो जाएंगे। इससे स्टेशन के चप्पे-चप्पे पर निगाह रखी जा सकेगी। यही नहीं जीआरपी और आरपीएफ की संयुक्त टीम ने सीसीटीवी पर लगातार निगाह रखे हुए हैं।

सोमवार को भी जीआरपी और आरपीएफ की संयुक्त टीम ने चेकिंग अभियान चलाया। प्रयागराज महाकुंभ के दौरान पीडीडीयू जंक्शन पर यात्रियों की सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए जा रहे हैं। इसके तहत पीडीडीयू जंक्शन पर 125 और कैमरे लगाए जा रहे हैं। वर्तमान में यहां 72 कैमरे लगे हुए हैं।

सूत्रों का कहना है कि एक सप्ताह के भीतर कैमरे पूरी तरह लग जाएंगे। यही नहीं, आरपीएफ और जीआरपी की संयुक्त टीम सीसीटीवी की निगरानी करेगी। इसके पूर्व सोमवार को जीआरपी, आरपीएफ और वाणिज्य विभाग की टीम ने पीडीडीयू जंक्शन और रेलवे यार्ड में चेकिंग अभियान चलाया।

सर्कुलेटिंग एरिया में पार्सल गेट सीढ़ियों के सामने और बगल से खड़े ऑटो रिक्शा को हटा दिया गया। इससे यात्रियों को आने जाने में परेशानियों का सामना न करना पड़े। निरीक्षण के दौरान जीआरपी प्रभारी निरीक्षक सुनील कुमार सिंह, आरपीएफ प्रभारी निरीक्षक प्रदीप कुमार रावत, सीएसजी एनके मिश्र आदि रहे।

निरीक्षकों ने बताया कि महाकुंभ को देखते हुए पीडीडीयू जंक्शन पर जीआरपी और आरपीएफ के साथ अतिरिक्त दो प्लाटून पीएसी, पच्चीस हेड कांस्टेबल, 125 होम गार्ड की ड्यूटी लगाई गई है।