PM Modi On Maha Kumbh Stampede: पीएम ने महाकुंभ में मरने वालों के लिए जताया दुख, घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की...
Maha Kumbh 2025: भगदड़ में मारे गए लोगों के लिए पीएम मोदी ने व्यक्त की संवेदना
Maha Kumbh 2025। प्रयागराज महाकुंभ मेला में मची भगदड़ के चलते 14 लोगों के मारे जाने की खबर आई है। आधिकारिक रूप से मृतकों की संख्या बुधवार दोपहर तक नहीं बताई गई है।
इस बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हादसे पर दुख जताया है और जिन लोगों ने अपने प्रियजनों को खोया है उनके लिए संवेदना प्रकट की।नरेंद्र मोदी ने X पर पोस्ट किया, "प्रयागराज महाकुंभ में हुआ हादसा अत्यंत दुखद है। इसमें जिन श्रद्धालुओं ने अपने परिजनों को खोया है, उनके प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं। इसके साथ ही मैं सभी घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं। स्थानीय प्रशासन पीड़ितों की हरसंभव मदद में जुटा हुआ है। इस सिलसिले में मैंने मुख्यमंत्री योगी जी से बातचीत की है और मैं लगातार राज्य सरकार के संपर्क में हूं।
"मौनी अमावस्या पर त्रिवेणी में डुबकी लगाने के लिए जुटे 8-10 करोड़ लोग"
महाकुंभ मेला में मौनी अमावस्या के अवसर पर पवित्र त्रिवेणी संगम में डुबकी लगाने के लिए 8-10 करोड़ श्रद्धालु पहुंचे थे। मंगलवार-बुधवार की दरम्यानी रात 1-2 बजे के बीच भीड़ द्वारा बैरिकेड्स तोड़ने के बाद भगदड़ मच गई।
नरेंद्र मोदी ने चार बार की योगी आदित्यनाथ से बात
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार अहले सुबह से स्थिति पर नजर रखे हुए हैं। उन्होंने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से 4 बार फोन पर बात की है। उन्हें राहत और बचाव कार्य में तेजी लाने का निर्देश दिया। इसके साथ ही आश्वासन दिया कि केंद्र सरकार पूरी सहायता देने के लिए तैयार है।
त्रिवेणी संगम घाट से 1 किलोमीटर दूर मची भगदड़
भगदड़ त्रिवेणी संगम घाट से एक किलोमीटर दूर मची। भगदड़ के बाद सभी 13 अखाड़ों ने अमृत स्नान रद्द कर दिया था। भीड़ कम होने और प्रशासन द्वारा इंतजाम किए जाने के बाद अखाड़े अमृत स्नान करने को तैयार हुए हैं।